ज़नानख़ाना

In Culture, Hindi, History, Learning, Lifestyle, Word Power by Arvind KumarLeave a Comment

वर्ड पावर – word power

ज़नानख़ाना कभी हर घर मेँ हुआ करता था. यानी मकान का वह भाग जहाँ स्त्रियाँ रहती थीं, और जहाँ बाहरी मर्दोँ का जाना निषिद्ध होता था. परदे वाली औरतोँ को चेताने के लिए बुज़र्ग मर्द वहाँ घुसते समय खाँस कर अपने आने की सूचना दिया करते थे. मर्द अकसर मर्दाने मेँ यानी मर्दानख़ाने मेँ ही रहते थे.

पढ़िए ज़नानख़ाना के लिए कुछ शब्द…

 ज़नानख़ाना सं

अँगनाई, अंतपुर, अंतःपुर, अंतरागार, अंतर्गृह, अंतर्गेह, अंतर्भवन, अंतर्वंश, अंतर्वेश्म, अंतेउर, अंतेवर, अंतेवास, अपवरक, अपवरका, अवरोध, अवरोधन, आंतरिक गृह भाग, आंतरिक भाग, आमख़ास, कक्ष, कक्षा, कक्ष्या, कन्यापुर, कोठरी, कोठा, कोष्ठ, ख़ासमहल, ज़नाना, देवीगृह, निशांत, निष्कुट, पत्नीगृह, पत्नीशाला, पत्न्याट, परदा, पुर, प्रासादगर्भ, भवन: रंग, भीतर, भूगर्भ, भोगगृह, भोगपुर, भोगसद्म, भोगस्थान, भोगावास, महलसरा, रंगभवन, रंगभूमि, रंगमहल, रनवास, रनिवास, राउर, रावर, रोध, रोधन, वेश्मांत, शबिस्तान, शुद्धांत, श्रीगर्भ, सुंदरी मंदिर, सुविदल्ल, स्त्रीपुर, स्त्र्यागार, हरम, हरमख़ाना, हरमसरा, हर्म्य.

संबद्ध भाव

अंतःपुर पहरेदार, अंतरंग कक्ष, अप्रदर्शन, परदा, शयन कक्ष, हरम.

 

विपरीत भाव

मर्दानख़ाना.

 

अरविंद लैक्सिकन के विशाल डाटा पर आधारित

और भी शब्दकोटियोँ के लिए

आज ही http://arvindkumar.me पर लौग औन और रजिस्टर करेँ

©अरविंद कुमार

Comments