वाचिक या लिखित शब्द अमूर्त भाव का प्रतीक मात्र होता है. कोश में जब किसी शब्द के अर्थ दिए जाते हैं, तो कोशकार एक शब्द के स्थान पर कुछ और शब्द ही पाठक को दे पाता है. शब्द के पीछे जो भाव होता है वह पूरी तरह समझने की समस्या पाठक के सामने बनी ही रहती है,
अमूर्त को शब्दों द्वारा पूरी तरह स्पष्ट नहीं किया जा सकता. रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसी दास ने इस समस्या का वर्णन अपने अमर शब्दों में इस प्रकार किया है— गिरा अनयन नयन बिनु वाणी. (राम की सुंदरता का वर्णन कैसे करूँ— मेरी ज़बान के तो आँखें नहीं हैं, और आँखें हैं कि उन के पास कोई वाणी नहीं है.)
सुंदर और सौंदर्य के पीछे जो सूक्ष्म भाव है वह कैसे किसी को समझाया जाए. भाषा में यह सार्मथ्य कहाँ कि किसी ज़बान को मिठास चखा सके!
The Penguin English-Hindi/Hindi-English Thesaurus and Dictionary द पेंगुइन इंग्लिश-हिंदी/हिंदी-इंग्लिश थिसारस ऐंड डिक्शनरी इस का निदान अपने अनोखे तरीक़े से करती है—
किसी भी कोटि या उपकोटि के शब्दों तक पहले हम थिसारस के इंडैक्स में जाते हैं. इस ग्रंथ के दोनों अनोखे इंडैक्स (अनुक्रमणिकाएँ) द्विभाषी कोश का भी काम करते हैं और इंडैक्स का भी. किसी भी शब्द के नीचे कई विकल्प हैं. एक शब्द के कई अर्थ और विकल्प हो सकते हैं. हरएक के सामने पहले इंग्लिश (हिंदी) या हिंदी (इंग्लिश) शब्द (अर्थ) हैं, उन के बाद है एक संख्या xx.xx.
भाग 2 है The English~Hindi Dictionary and Index द इंग्लिश~हिंदी डिक्शनरी ऐंड इंडैक्स. इस में beautiful और beauty के लिए अनेक शब्द समूह हैं. सब के सामने English (हिंदी) शब्द (अर्थ) हैं फिर एक संख्या लिखी हैं. यह संख्या भाग 1 में तत्संबंधी उपकोेटि का पता बताती है. जैसे—
beautiful
aesthetic (सुरुचिपूर्ण) 405.18; angelic (देवदूतीय) 720.31; artistic (कलात्मक) 405.21; beautiful (सुंदर) 176.13; beautiful-bodied (सुंदरकाय) 175.17; befitting (शोभनीय) 253.29; dandyish (छबीला/छबीली) 248.9; delicate (सुकुमार) 175.14; fairylike (अप्सरासमान) 720.33; fashionable (फ़ैशनानुकूल) 248.11; flowerlike (पुष्प जैसा) 128.18; gift-wrapped (गिफ़्ट रैप्ड) 914.14; heavenly (नैसर्गिक) 4.30; lovable (प्रेम्य) 388.42; praise(s) (प्रशंसा (सूची)) 430.10; sexy (कामाकर्षक) 266.41; shapely (सुडौल) 176.17; spectacular (भव्य) 253.28; well-made (सुनिर्मित) 515.28s
beauty
adornment (सिंगार) 247.3; artfulness (कलात्मकता) 405.17; beautiful woman (सुंदर स्त्री) 176.4; beauty (सौंदर्य) 176.1; heavenly fairy (जन्नत की परी) 720.25
तीसरा भाग है : The Hindi~English Dictionary and Index द हिंदी~इंग्लिश डिक्शनरी ऐंड इंडैक्स. इस में सुंदर और सौंदर्य के लिए अनेक शब्द समूह हैं. सब के सामने हिंदी (English) शब्द (अर्थ) के बाद वह संख्या लिखी हैं जो उस संदर्भ विशेष में भाग 1 में तत्संबंधी उपकोेटि का पता बताती है—जैसे सुंदर और सुंदरता के लिए निम्न विभिन्न अर्थ और उन के पते लिखे हैं—
सुंदर
अप्सरासमान (fairylike) 720.33; आभूषित (ornamented) 249.49; उत्सवपूर्ण (festive) 731.14; कढ़ाईदार (embroidered) 562.26; कलात्मक (artistic) 405.21; कल्याणकारी (benign) 664.17; कामाकर्षक (sexy) 266.41; दक्षतापूर्ण (expert (work)) 325.34; दर्शनीय (worth seeing) 407.28; देवदूतीय (angelic) 720.31; नैसर्गिक (heavenly) 4.30; पुष्प जैसा (flowerlike) 128.18; प्रशंसा (सूची) (praise(s)) 430.10; प्रसाधित (groomed) 247.93; प्रेम्य (lovable) 388.42; भव्य (spectacular) 253.28; रोचक (interesting) 407.27; विचरणीय (strollable) 965.21; शोभनीय (befitting) 253.29; सुंदर (beautiful) 176.13; सुंदरकाय (beautiful-bodied) 175.17; सुंदर पुरुष (beautiful man) 176.2; सुरम्य (idyllic) 587.31; सुरुचिपूर्ण (aesthetic) 405.18; सुवेशित (well-dressed) 566.31
सुंदरता
कलात्मकता (artfulness) 405.17; सौंदर्य (beauty) 176.1
ढेर सारे पर्याय, सपर्याय
यदि इन सें बात स्पष्ट नहीं होती तो सुंदर और सौंदर्य के लिए भाग 1 में थिसारस ढेर सारे पर्याय, सपर्याय, संबद्ध कनसैप्ट और क्रौस रेफ़रेंस पेश करता है. यह अतिरिक्त जानकारी बात को न सिर्फ़ आगे बढ़ाती है, बल्कि और साफ़ भी करती है—
1. beauty n allure, appeal, attractiveness, beautifulness, bonniness, charm, comeliness, complexion, cuteness, daintiness, delicacy, delight, divinity, elegance, enchantment, exquisiteness, fairness, fine appearance, glamour, glory, good looks, gorgeousness, grace, handsomeness, harmony, looks, loveliness, majesty, niceness, personableness, prettiness, seductiveness, winsomeness, lattractiveness, lbody glow, lesthetic sense, lfairy, lglamour, lpoetic figure, lseductiveness, lsex appeal, lshapeliness, lvital statistics, ¿ugliness.
176.11. सौंदर्य सं अच्छाई, अपील, अभिरामता, अलौकिकता, आकर्षकता, आकर्षण, आभा, ओज, कमनीयता, कशिश, काम्यता, कोमलकायता, कोमलता, कोमलांगता, ख़ुशनुमाई, ख़ूबरूई, ख़ूबसूरती, ग्लैमर, चारुता, छबि, छवि, जमाल, जादू, ज़ेब, दीप्ति, नज़ाक़त, नफ़ासत, निकाई, पानी, प्रियदर्शनता, फबन, बाँकपन, ब्यूटी, मधुरता, मनमोहकता, मनोरमता, मनोहरता, माधुर्य, मृदुलता, मोहिनी, रंगरूप, रमणीयता, रानाई, रुचिरता, रुचिराई, रूप, रूपमत्ता, रूपरंग, रूपवत्ता, रूपश्री, रूपसंपदा, रौनक़, ललामी, लालित्य, लावण्य, लुनाई, वजाहत, शृंगार, शोभा, श्री, सज, सम्मोहकता, सम्मोहन, सम्मोहिनी, सरूपता, सलोनापन, सुंदर काया, सुंदरता, सुंदरताई, सुंदर रूप, सुकुमारता, सुकोमलता, सुदर्शनता, सुरूपता, सुषमा, सुहानापन, सौष्ठव, हुस्न, हृदयग्राहिता, lअंगदीप्ति, lआकर्षकता, lकाम आकर्षण, lकाव्य अलंकार, lग्लैमर, lप्रेम्यता, lवाइटल स्टैटिक्स, lसम्मोहिनी, lसुडौलता, lसौंदर्य बोध, ¿कुरूपता.
176.2
2. beautiful man n blade, brick, card, cavalier, chevalier, dapper, debonair, handsome, hunk, Prince Charming, smasher, swain, tall dark and handsome, lbeautiful men (list), lbeautiful woman, lbeefcake, lugly person.
176.22. सुंदर पुरुष सं अलबेला, आँख का तारा, कांत, गर्वीला, गुलफ़ाम, चारु, चारुलोचन, छबीला, छैला, देवता, नूरा, प्रियदर्शी, बंकिम, बाँका, मनहर, मनोज, मनोज्ञ, रमण, रसिक, रसीला, ललित, लोना, शकील, शाहिद, शोभाधर, श्रील, सजीला, सुंदर, सुदर्शन, lसुंदर पुरुष (सूची), lबीफ़केक, lसुंदर स्त्री, ¿कुरूप पुरुष.
176.33. beautiful men (list) n Adonis, Aniruddha, Apollo, Ashvini Kumar, Frey, god, Helios, Hyperion, Kamdev, Krishna, Nakul Sahdev, Narcissus, Pradyumn, Yusuf, lbeautiful man.
176.3
3. सुंदर पुरुष (सूची) सं अपोलो, अश्विनीकुमार, ऐडोनिस, कामदेव, कृष्ण, नकुल सहदेव, नार्सीसस, प्रद्युम्न, फ़्रे, यूसुफ़, सूर्य, हाइपेरियोन, हीलियोस, lसुंदर पुरुष.
176.4
4. beautiful woman n airy-fairy, angel, apparition, beaut, beauty, beauty queen, belle, bird, bombshell, bunny, charmer, chick, cookie, cover girl, cutie, damoiselle, damsel, dazzler, dish, doe, doll, dolly, dreamboat, dreamgirl, enchantress, fairy, femme fatale, fetcher, filly, gazelle, girl, goddess, good-looker, lady fair, looker, maid, maiden, mermaid, milady, Miss World, nymph, paragon of beauty, peach, picture, pigeon, pinup, pinup girl, pussycat, seductress, sex goddess, sex kitten, sexpot, siren, smasher, stunner, sweet sixteen, sylph, the face that launched a thousand ships, vision, lbeautiful women (list), lbeauty queen, lcheesecake, ldandyish woman, lbeautiful man, ldelicate (girl), ¿ugly woman.
176.44. सुंदर स्त्री सं अंकिनी, अंगना, अंबुजाक्षा, अच्छी, अनुदरा, अनोखी, अप्सरा, अब्जनयना, अब्जलोचना, अभिनेत्री, अभिमानिनी, अरविंदनयना, अलबेली, अल्पमध्यमा, इंंदुवदना, उज्ज्वला, उन्मादिनी, उरस्वती, कँटीली, कजरारी, कजली, कदलीजंघा, कपोती, कबूतरी, कमनीया, कमलनयना, कमलमुखी, कमला, कमलाक्षी, कमलिनी, करभोरू, कलावती, कलोरी, कल्याणी, कवर गर्ल, कांता, कामिनी, काम्या, काली कजरारी, कुरंगनयना, कुरंगिनी, कृशोदरी, कोमलांगना, कोमलांगिनी, कोमलांगी, कोमला, कोहक़ाफ़ की परी, गजगामिनी, ग़ज़ाला, गजिनी, गजी, गर्विणी, गर्विता, गर्वीली, गाँव की गोरी, गोरी, गौरी, चंगी, चंचलनयना, चंचला, चंद्रनयना, चंद्रप्रभा, चंद्रमुखी, चंद्रवदना, चंद्रानना, चकोरी, चपला, चाँद का टुकड़ा, चारुदर्शना, चारुलोचना, चार्वी, चिकनी, चित्रिणी, चूज़ा, छबीली, छमक छल्लो, छरहरी, जमीला, जादूगरनी, ठगिनी, ड्रीमगर्ल, तनुमध्यमा, तन्वंगिनी, तन्वी, तारिका, दामिनी, दिव्या, दीप्तांगिनी, देवकन्या, धजीली, नखरीली, नगर सुंदरी, नयना, नवेली, नवोढ़ा, नाज़नीं, नाज़नीन, नाजो, नायिका, नितंबिनी, निराली, नीकी, नुकीली, नूरी, नैना, नोनी, नौची, पद्मनयना, पद्मलोचना, पद्मिनी, परी, परीरू, पाकीज़ा, पीनपयोधरा, पुष्पमुखी, पुष्पवदना, पुष्पांगिनी, पृथुलोचना, प्यारी, प्रतिमा, प्रमदा, प्रियंका, प्रियदर्शिणी, प्रियरूपा, फुल्लनयना, बाँकी, बाला, बिंबाधरोष्ठा, बिब्बो, बिल्लो, बुत, ब्यूटी, भली, भव्या, भानुमती, भामिनी, भावती, भाविनी, मंगला, मंजुला, मदभरी, मदिरनयना, मदिराक्षी, मधुमती, मधुरा, मनभावनी, मनमोहिनी, मनोग्राहिणी, मनोज्ञा, मनोरमणी, मनोरमा, मनोहारिणी, मादिनी, मानिनी, मायाविनी, माल, मालती, मीननयना, मीनाक्षी, मूर्ति, मृगनयनी, मृगलोचना, मृगलोचनी, मृगी, मृणालिनी, मृदुला, मोहिनी, युवती, रमणा, रमणी, रमा, रम्या, रसवंती, रसवती, रसीली, रुचिरा, रूप की रानी, रूपगर्विता, रूपमती, रूपवंती, रूपवती, रूपशालिनी, रूपसी, रूपा, ललितलोचना, ललिता, लावण्यवती, लावण्या, लुभावनी, लोचना, लोनी, लोललोचना, लोलिता, वनिता, वरयुवती, वरसुंदरी, वरांगना, वरांगिणी, वरानना, वामनयना, वामलोचना, वामा, वामोरु, वारुणी, विधुबदना, विधुबदनी, विधुमुखी, विधुवदना, विधुवदनी, विमला, विलासिनी, विशालनयना, विशालवक्षा, विशालाक्षी, शंखिनी, शशधरमुखी, शशिमुखी, शशिवदना, शुक्ला, शुभदर्शना, शुभांगी, शुभा, शुभ्रा, शोख़, शोभना, श्यामा, षोडशी, सजनी, सजी, सजीली, सपना, सपनों की रानी, सभागी, सम्मोहिनी, सरसौंहीं, सरूपा, सरोजमुखी, सलोनी, सारंगा, सुंदरी, सुकोमलांगी, सुखदर्शना, सुखदा, सुजाता, सुदर्शना, सुनयना, सुप्रभा, सुभगा, सुमंगला, सुमधुरा, सुमना, सुमुखी, सुरूपा, सुलक्षणा, सुललिता, सुलोचना, सुवक्त्रा, सोहनी, सौदामनी, सौम्या, हंसिनी, हरिणी, हसीना, हस्तिनी, हिरनी, हूर, हूर की परी, lचीज़केक, lछबीली, lपरी, lब्यूटी क्वीन, lसुंदर पुरुष, lसुकुमारी, ¿कुरूप स्त्री.
176.5
5. beautiful women (list) n Aphrodite, Astarte, Circe, Cleopatra, Draupadi, Freya, Hebe, Indrani, Laila, Lakshmi, Menaka, Radha, Rambha, Rati, Rukmini, Shachi, Sita, Tilottama, Urvashi, Venus.
176.55. सुंदर स्त्री (सूची) सं अभ्रोदिती, इंद्राणी, उर्वशी, ऐस्टार्टी, क्लियोपैट्रा, तिलोत्तमा, देवी, फ़्रेया, मंदोदरी, मेनका, रंभा, रति, राधा, रुक्मिणी, लक्ष्मी, लैला, वीनस, शची, सरस्वती, सीता, हेलेन आफ़ ट्राय.
176.6
6. beauty contest n contest to select a beautiful woman, lbeauty queen, lfashion show.
176.66. सौंदर्य प्रतियोगिता सं ब्यूटी कंटैस्ट, रूप प्रतियोगिता, lफ़ैशन शो, lब्यूटी क्वीन.
176.7
7. beauty queen n Miss India, Miss Universe, Miss World, lbeautiful woman, ¿beauty contest.
176.77. ब्यूटी क्वीन सं भारत सुंदरी, मिस इंडिया, मिस यूनिवर्स, मिस र्वल्ड, रूप की रानी, रूपरानी, विश्व सुंदरी, संसार सुंदरी, सौंदर्य सम्राज्ञी, lसुंदर स्त्री, lसौंदर्य प्रतियोगिता.
176.8
8. body proportion n body, body shape, figure, form, frame, proportions, shape, lbeauty contest, lphysique, lvital statistics.
176.88. देहानुपात सं अंग अनुपात, अंगलेट, अंगानुपात, काय अनुपात, गठन, गढ़न, डीलडौल, डौल, ढब, फ़िगर, बनत, बनन, बनावट, रंगरूप, रचना, रूपाकार, विन्यास, शरीर अनुपात, lक़द क़ामत, lवाइटल स्टैटिक्स, lसौंदर्य प्रतियोगिता.
176.9
9. vital statistics n woman”s bust/waist/hip measurements, lbody proportion.
176.99. वाइटल स्टैटिक्स सं अंग अनुपात, आनुपातिकता, बनावट, सौंदर्य अनुपात, सौंदर्य प्रतियोगिता मापदंड, सौंदर्य माप, स्त्री वक्ष कटि नितंब अनुपात, lदेहानुपात.
176.10
10. shapeliness n bonniness, comeliness, elegance, fitness, good body proportion, good proportions, litheness, proportionality, regularity, well-madeness, lbeauty, lbody proportion, lhealthiness, ¿unshapliness.
176.1010. सुडौलता सं अंग सौष्ठव, अनुपातयुक्तता, काया सौष्ठव, ख़ुशनुमाई, निकाई, वपु, शरीर सौष्ठव, संतुलितता, समानुपातता, सानुपातता, सुकायता, सुगठितता, सुगढ़ता, सुघड़ई, सुघड़ता, सुघराई, सुघरापा, सुडौलपन, सुनिर्मितता, सौष्ठव, lदेहानुपात, lसौंदर्य, lस्वस्थता, ¿कुडौलता.
176.11
11. be beautiful v attract, be liked, captivate, charm, cut a dash, cut a figure, enchant, lbeautify, lbefit.
176.1111. सुंदर होना क्रि अच्छा लगना, आकर्षक होना, आकर्षित करना, कमनीय होना, ख़ूबसूरत होना, जँचना, दिलकश होना, प्यारा होना, बाँधना, भाना, मन मोहना, रिझाना, रुचना, lफबना, lसुंदर बनाना.
176.12
12. beautify v adorn, bedight, decorate, dight, dress, dress up, embellish, enhance, flatter, garnish, illuminate, manicure, perfect, prepare, prettify, sex up, trim, lbe beautiful, lgroom someone else, ¿disfigure.
176.1212. सुंदर बनाना क्रि अच्छा करना, अलंकृत करना, ख़ूबसूरत करना, बनाना, सँवारना, सजाना, सिंगारना, सुंदर करना, lसिंगारना, ¿विकृत करना.
176.1313. beautiful adj admirable, adorable, adorned, aesthetic, aesthetically pleasing, agreeable, airy, airy-fairy, alluring, angelic, appealing, artistic, attractive, beauteous, becoming, bewitching, blooming, bonny, capital, captivating, catching, catchy, celestial, charismatic, charming, chic, classy, comely, compelling, cool, cute, dainty, darling, decorative, delicate, delightful, desirable, distracting, diverting, divine, easy on the eyes, elegant, empyreal, enamouring, enchanting, endearing, engaging, enticing, ethereal, exquisite, eye-filling, eyeful, fair, fascinating, feast to the eyes, fetching, fine, flowerlike, glamorous, glorious, godlike, good, good-looking, gorgeous, graceful, handsome, heavenly, hot, inviting, irresistible, likable/likeable, likeable, lissome, lithe, long on looks, looking good, lotus-eyed (Indianism), lovable, lovely, magical, magnetic, magnificent, majestic, marvellous, moon-faced (Indianism), nice, nice-looking, noble, ornate, out of this world, outstanding, peachy, personable, petite, photogenic, picturesque, pinup, pleasant, pleasing, pretty, pulchritudinous, radiant, ravishing, resplendent, rosy, sculpturesque, seductive, sensuous, sexy, shapely, sightly, sleek, smashing, spectacular, splendid, statuesque, striking, stunning, sublime, superb, sweet, taking, to be desired, to die for, trim, voluptuous, well-built, well-favoured, well-made, winning, winsome, witching, wondrous, lphotogenic, lartistic, lattractive, ldelicate, ldesirable, ldivine, lfascinating, lglowing (body), lidyllic, llovable, lmoonlike, lsexy, lshapely, lslender, lspectacular, lworth seeing, ¿grotesque, ¿:ugly, ¿unhandsome.
176.1313. सुंदर वि अंचित, अच्छ, अच्छा/अच्छी, अजमल, अतिरूप, अनघ, अनिंद्य, अनुपम, अनूप, अनोखा/अनोखी, अपीलिंग, अप्सरासमान, अभिजात, अभिराम, अभिरूप, अलंकृत, अलबेला/अलबेली, अलौकिक, आकर्षक, आकारवान, आलीशान, इंंदुवदन, उत्कृष्ट, उन्मादक/उन्मादिनी, उल्लेखनीय, ओजस्वी, कँटीला/कँटीली, कंत, कमनीय/कमनीया, कमलनयन/कमलनयना, कमलमुख/कमलमुखी, क़यामती, कलित, कांक्षणीय, कांत/कांता, क़ातिल, काम्य/काम्या, कोमल/कोमला, कोमलकाय, कोमलांग, ख़ुशगवार, ख़ुशनुमा, ख़ुशशक्ल, ख़ूबसूरत, गजगामी, गुलअंदाम, गुलफाम, गुलबदन, गुलरू, गुलाबी, ग्लैमरस, चंचलनयन/चंचलनयना, चंद्रनयन/चंद्रनयना, चंद्रप्रभ/चंद्रप्रभा, चंद्रमुख/चंद्रमुखी, चंद्रवदन/चंद्रवदना, चंद्रानन/चंद्रानना, चारु, चारुदर्शन/चारुदर्शना, चारुलोचन/चारुलोचना, चिकना/चिकनी, चितचोर, चित्ताकर्षक, चुंबकीय, छबिधर, छबीला/छबीली, छरहरा/छरहरी, छविधर, जमील, जलाली, जातरूप, जादुई, जादूभरा/जादूभरी, ज़ुल्मी, दमकता/दमकती, दमकीला/दमकीली, दर्शनीय/दर्शनीया, दिलआरा, दिलआवेज़, दिलकश, दिलकुशा, दिलख़ुश, दिलफ़रेब, दिलरुबा, दिलारा, दिव्य/दिव्या, दीप्त/दीप्ता, दीप्तांग, देखने में प्रिय, देखने योग्य, दैवी, धजीला/धजीली, नयनाभिराम, नाज़ुक, नाज़ुकबदन, निराला/निराली, निरुपम/निरुपमा, नीक, नीका/नीकी, नुकीला/नुकीली, नूर वाला, नूरा/नूरी, नैसर्गिक, नोकदार, पद्मलोचन/पद्मलोचना, परीजमाल, परीज़ाद, परीरू, पिय, पुण्यदर्शन/पुण्यदर्शना, पुष्पदेह, पुष्पनयन/पुष्पनयना, पुष्पवदन/पुष्पवदना, पुष्पांग, प्यारा/प्यारी, प्रलोभक, प्रियंक/प्रियंका, प्रिय/प्रिया, प्रियदर्शन/प्रियदर्शना, प्रियदर्शी/प्रियदर्शिनी, फल्गु, बंधुर, बंधुल, बढ़िया, बला का, बेहतरीन, ब्यूटीफ़ुल, भद्र/भद्रा, भद्रकाय, भद्राकृति, भला/भली, भविल, भव्य/भव्या, भव्यदेह, भव्याकृति, भानुमान, भावता/भावती, मंजु, मंजुल, मदभरा/मदभरी, मदिर, मदिरनयन/मदिरनयना, मधुमय, मधुमान, मधुर/मधुरा, मधुल, मनभावन, मनभावना/मनभावनी, मनमोहक, मनमोहन, मनहर, मनियार, मनोग्राही, मनोज, मनोज्ञ, मनोरम/मनोरमा, मनोहर, मनोहारी, मादक, माधुर्यपूर्ण, मायावी, माशूक़, मीनाक्ष, मृगनयन/मृगनयनी, मृदुल/मृदुला, मोहक, मोहन/मोहनी, रम/रमा, रमण, रमणीक, रमणीय/रमणीया, रम्य/रम्या, रसवंत, रसवान, रसिक, रसीला/रसीली, रुचिर/रुचिरा, रूपधर, रूपधारी, रूपमय, रूपवंत, रूपवान, रूपशाली, रोचक, लतीफ़, ललाम, ललित/ललिता, ललित ललाम, ललितलोचन, लाखों में एक, लावण्यमय, लावण्यवान, लुनाईदार, वपुमान, वरकाय, वरतनु, वरांग, वरिष्ठ, वाम, वामनयन/वामनयना, वामलोचन/वामलोचना, विधुबदन/विधुबदना, विमल/विमला, विलोकनीय, विलोल, विशालनयन, वैदेह, वैभवशाली, शमारुख़, शरबती, शशिमुख, शालीन, शुभ/शुभा, शुभदर्शन, शुभांग, शुभ्र, शोभन/शोभना, शोभाधर, शोभामय, शोभित, श्रील, सजा, सजावटी, सजीला/सजीली, सम्मोहक, सम्मोहन, सरस, सलोना, सुंदरकाय, सुंदर सुरूप, सुकांत, सुकुमार, सुखद, सुखदर्शन, सुचारु, सुजात/सुजाता, सुडौल, सुढार, सुदेह, सुभग/सुभगा, सुमधुर, सुमन, सुमुख, सुरम्य/सुरम्या, सुरूप/सुरूपा, सुललाम, सुश्री, सुषम, सुहाना, सैक्सी, सोहन, सोही, सौंदर्यशाली, सौम्य, सौम्याकृति, स्निग्ध, स्वरूपमान, स्वरूपवान, हंसगामी/हंसगामिनी, हसीन, हुस्नमंद, हृदयग्राही, हृद्य, lकामाकर्षक, lपतली कमर वाला, lफ़ोटोजेनिक, lसुनयन, lसुमुख/सुमुखी, lचंद्रमा जैसा, lछरहरा/छरहरी, lदर्शनीय, lदिव्य, lदीप्तांग, lभव्य, lमाधुर्यपूर्ण (व्यक्ति), lमोहक, lलावण्ययुक्त, lवांछनीय, lसुंदरकाय, lसुकुमार, lसुडौल, lसुरम्य, ¿असुंदर, ¿कुरूप, lविद्रूप, ¿सौंदर्यनष्ट.
176.14
14. sweet (person) adj luscious, lush, sweet.
176.1414. माधुर्यपूर्ण (व्यक्ति) वि मधुमय, मधुमान/मधुमती, मधुर/मधुरा, माधुर्यपूर्ण, मीठा/मीठी, रसमसा/रसमसी, रसवंत/रसवंती, रसवान/रसवती, रसाल, रसाली/रसालिनी, रसीला/रसीली, शरबती, सरस, lलावण्ययुक्त.
176.15
15. savourous (person) adj savourous, winsome.
176.1515. लावण्ययुक्त वि नमकीन, लावण्यमय, लावण्यवान, लोना/लोनी, सलोना/सलोनी.
176.16
16. radiant (person) adj lbeautiful.
176.1616. दीप्तांग वि अनवर, ओजस्वी, जलाली, तेजस्वी, दमकीला/दमकीली, दीप्तवर्ण, दीप्तांग/दीप्तांगिनी, नूरा/नूरी, lसुंदर.
176.17
17. shapely adj balanced, beautiful, becoming, buxom, comely, fair, fit, good-looking, graceful, lissome, lithe, lovely, personable, proportionate, proportioned, sculpturesque, statuesque, supple, trim, well-balanced, well-built, well-designed, well-formed, well-made, well-proportioned, lbeautiful, lwell-built, lworth seeing, ¿grotesque, ¿unshapely.
176.1717. सुडौल वि अंचित, अच्छा/अच्छी, अनवद्य, अनिंद्य, अनुपातयुक्त, आकारवान, आनुपातिक, कमनीय/कमनीया, ख़ुशनुमा, गात्रवान, दर्शनीय, निर्दोष, फ़ुरसत में बना, भद्राकृति, रूपमान, रूपवंत/रूपवंती, रूपवान/रूपवती, वपुष्मान, वरतनु, वरांग, वरांग/वरांगना, वरांगी/वरांगिणी, संतुलित, सममित, सम्मित, साँचे में ढला, सानुपात, सानुपातिक, सुकल्पित, सुकुमार/सुकुमारी, सुगठित, सुगढ़, सुघड़, सुघर, सुढार, सुदेह, सुनिर्मित, सुरचित, सुरेख, सुषम, सुष्ट, सौम्याकार, सौष्ठवपूर्ण, lदर्शनीय, lसुंदर, lसुगठितकाय, ¿कुडौल, ¿विद्रूप.
176.18
18. beautifully adv alluringly, appealingly, attractively, beauteously, becomingly, bewitchingly, celestially, charmingly, cutely, daintily, dearly, delicately, delightfully, divinely, endearingly, engagingly, exquisitely, eye-fillingly, fetchingly, glamorously, gorgeously, gracefully, handsomely, prettily, quaintly, resplendently, winsomely, lprettily.
176.18————————————————————18. सुंदरतः क्रिवि आकर्षकतः, कमनीयतः, कांततः, ख़ूबसूरती से, चारुतः, चित्ताकर्षकतः, प्रियतः, भव्यतः, मंजुलतः, मनहरतः, मनोज्ञतः, मनोरमतः, मनोहरतः, रमणीयतः, रम्यतः, ललिततः, सरसतः, सुरम्यतः, lसुकुमारतः.
बिंदु (l) के बाद समान/संबद्ध कोटियाँ दी गई हैं, और ईंट के चिह्न (¿) के बाद हैं विपरीत शब्दकोटियाँ.
सुंदर पुरुषों और स्त्रियों की सूची पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय और अंतर्सांस्कृतिक है..
बात को और अधिक समझाने के लिए सौंदर्य का विपरीत भी दिया गया है — कुरूपता. बात और भी साफ़ करने के लिए, तिरछे अक्षरों में छपे शब्द पाठक को बताते हैं कि इन के पतों पर जा कर उसे ओर भी जानकारी मिलेगी.
इसी तरह मिठास का भाव पाठक तक पहुँचाने के लिए देखिए—-
1. sweet taste n flavour of honey, sugar content, sugariness, sugary taste, sweetness, taste like sugar, lbrown sugar, lcane juice, lcaramel, lhoney, ljaggery, lmisri, lmolasses, lsugar, lsweetener, lglyco-, ¿bitter taste, ¿peppery taste, ¿saltish taste.
226.11. मीठा स्वाद सं गुड़ जैसा स्वाद, चीनी जैसा स्वाद, मधु जैसा स्वाद, मधुरई, मधुरता, मधुर स्वाद, मधुराई, मधुरिमा, माधुरी, माधुर्य, मिठास, मीठापन, रसालता, सरसता, lईख रस, lकैरेमल, lखाँड़, lगुड़, lचाशनी, lचीनी, lबूरा, lमिसरी, lशक्कर, lशर्करा, lशहद, lशीरा, lस्वीटनर, lमधुरव्यीय, : ¿कड़वा स्वाद, ¿चरपरा स्वाद, ¿नमकीन स्वाद.
यही कारण है कि द पेंगुइन इंग्लिश-हिंदी/हिदी-इंग्लिश थिसारस ऐंड डिक्शनरी अपनी तरह का बहुउपयोगी और विशद और सामाजिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक सूचना व शब्दावली से भरपूर ग्रंथ है, जो हर भाषा कर्मी, हर हिंदी अधिकारी, अनुवादक, विज्ञापन लेखक, और पुस्तकालय में होना ही चाहिए.
अपनी पहुँच और बृहद विषयावली के आधार पर विश्व रिकार्ड स्थापित करने वाला यह ग्रंथ भारत में बना है और स्वाधीनता के हीरक जयंती वर्ष में प्रकाशित हुआ है—यह तथ्य हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है. अनुवाद के लिए, शब्दावली समृद्ध करने के लिए इस से बढ़िया कोई उपकरण नहीं है.
सर्वाधिकारी और वितरक–
अरविंद लिंग्विस्टिक्स प्रा. लि.
ई-28, फ़र्स्ट फ़्लोर, कालिंदी कालोनी, नई दिल्ली 110 065
ईमेल : lallmeeta@airtelmail.in – sales@arvindkumar.me
आज ही http://arvindkumar.me पर लौग औन और रजिस्टर करेँ
©अरविंद कुमार
Comments