अपना संवत् चलाइए…

In Culture, History by Arvind KumarLeave a Comment

समय को कालचक्र कहा गया है. वर्ष क्या है धरती का सूर्य का पूरा चक्कर लगाने का काल—- दिन 365 घंटे 5 मिनिट 48 सैकंड 48… अब इन 365 दिनोँ मेँ पहला कौन सा है आख़िरी कौन सा—यह हम मेँ से कोई भी तय कर सकता है. किसी भी दिन से साल की गिनती शुरू की जा सकती है. चाहेँ तो आप अपने जन्म दिन से या विवाह दिवस से या बी.ए. पास करने की तारीख़ से संवत् शुरू कर सकते हैँ और उसे नाम दे सकते हैँ मेरा अपना संवत्. चाहेँ तो हम 5 अगस्त 1945 से भारत युग आरंभ कर सकते हैँ और उसे साल का पहला दिन भी मान सकते हैँ. तमाम राजाओँ सम्राटोँ धर्माधिकारियोँ ने तरह तरह के संवत्सर और नव वर्ष तय कर रखे हैँ

Comments