clip_image002.jpg

from ballot box to voting machine

In Culture, English, Hindi, History, Learning, Politics, Word Power by Arvind KumarLeave a Comment

clip_image002clip_image004

मतदान पेटी से इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन तक

 

वर्ड पावर – word power

 

All about elections and a lot of words about them

 

प्रजातंत्र का मेला उर्फ़ तू तू मैँ मैँ का महाझमेला!

आम चुनाव होते हैँ तो पूरा देश चुनाव के माहौल मेँ रँग जाता है. हर तरफ़ धूम होती है निर्वाचन की. शोरग़ुल होता है नारोँ का, जलूसों का, भाषणों का, मतदान का, चुनाव परिणामोँ का, देश को चलाने वाले सांसदोँ का, मंत्रियोँ का, नेताओँ का… गाली गुफ़्तार का, आलोचना प्रत्यालोचना का, दावों का, प्रतिवादोँ का, श्लाघा आत्मश्लाघा का, निंदा परनिंदा का…. संक्षेप मेँ प्रजातंत्र की रथयात्रा का, juggernaut का, जिसके रथ के पहियोँ के नीचे कौन बचता है, कौन अमर पद पाता है पहले से पता नहीँ होता…

पहले सुनिए महान ग्रीक दार्शनिक अरस्तु स्वामी Aristotle क्या फ़रमा गए हैँ—

प्रजातंत्र का जन्म हुआ इस विचार से कि जो बराबर हैँ, समान हैँ, वे हर मामले मेँ पूरी तरह समान होते हैँ. सब एक समान स्वतंत्र हैँ, आज़ाद हैँ, इसलिए वे कहते हैँ कि हम पूरी तरह आज़ाद हैँ… इसी का अगला क़दम है कि जनतांत्रिक लोग बराबरी के आधार पर हर काम मेँ, हर चीज़ मेँ, बराबर की साझेदारी—सहभागिता—का दावा करते हैँ…

एथेंस मेँ डेमोक्रेसी (शब्दार्थ – लोगों द्वारा शासन, या जनशासन) की शुरूआत ईसा से छठी सदी पहले हुई मानी जाती है. वे लोग इसे isonomia (राजनीतिक अधिकारोँ मेँ बराबरी) कहते थे. प्रशासन चलाने वाली समितियोँ के लिए निर्वाचन किया जाता था. भारत मेँ भी प्रतिनिधियोँ के चुनाव प्रक्रिया के प्राचीन वर्णन मिलते हैँ.

आइए, हम देखेँ निर्वाचन संबंधी कुछ शब्दोँ को, जानें उन मेँ से कुछ के बारे मेँ… तो लीजिए…

कोशोँ मेँ कुछ संबंधित शब्दोँ से अर्थ इस प्रकार दिए गए हैँ.

Webster””s New World Dictionary & Thesaurus मेँ कुछ अर्थ और पर्याय इस प्रकार हैँ

elect

adj .

     chosen; given preference

     elected but not yet installed in office: usually used in combination !the mayor-elect"

     Theol. chosen by God for salvation and eternal life

n.

a person who is elected

vt.

     to select for some office by voting

     to choose; select !we elected to stay"

     Theol. to choose for eternal salvation: only in the passive, with God as the implied subject

vi.

to make a choice; choose

the elect

     persons belonging to a specially privileged group

     Theol. those chosen by God for salvation and eternal life

         Syn.                 choose, name, select .

++ appoint, ++assign, ++decide, ++lot, ++make up (one””s)   mind, ++pick, ++resolve, vote            in

 

Concise Oxford University कोश मेँ लिखा है

elect

· v.

 choose (someone) to hold a position, especially public office, by voting.

 opt for or choose to do something.

 Christian Theology (of God) choose (someone) in preference to others for salvation.

· adj .

 chosen or singled out. Ø Christian Theology chosen by God for salvation.

 [postpos.] elected to a position but not yet in office: the President Elect.

– DERIVATIVES electable adj .

 

Webster””s New World Dictionary & Thesaurus मेँ election के कुछ अर्थ और पर्याय इस प्रकार हैँ

election

n.

     a choosing or choice

     a) a choosing or being chosen for office by vote b) a voting, as in a municipality, on some proposition, issue, etc.

     Theol. the selection by God of certain people for salvation and eternal life

        [The act of choosing] — Syn. option, choice, preference. ++selection    .

        [The act of choosing by votes] — Syn.    poll, polls, ballot, balloting, ticket, vote, voting, voice vote, vote-casting, primaries, hustings (British), suffrage, plebiscite, referendum, franchise, elective franchise, constitutional right, yea or nay.

++appointment, ++choosing, ++volition

 

Concise Oxford University कोश मेँ लिखा है

election

· n.

 a formal procedure whereby a person is elected, especially to a political office.

 the action or fact of electing or being elected.

 

अब हम देखते हैँ इंग्लिश हिंदी/हिंदी इंग्लिश थिसारस ऐंड डिक्शनरी मेँ निर्वाचन संबंधी शब्दावली और कुछ शब्दोँ के बारे मेँ थोड़ी थोड़ी जानकारी…

election

निर्वाचन

 

election n balloting, franchise, hustings, plebiscite, polls, selection, suffrage, vote-casting, voting, yea or nay, ++by-election, ++election directly by the people, ++fullterm poll, ++general elections, ++midterm poll, ++reelection, ++canvass, ++canvassing, ++constituency, ++electioneering, ++majority population, ++minority population, ++nomination, ++polling, ++psephology, ++referendum, ++suffrage, ++vote, ++voter.

निर्वाचन सं इंतख़ाब, इलैक्शन, चयन, चुनाव, पौल, प्रतिनिधि चयन, मतदान, वरण, वोट डलाई, वोटिंग, ++आम निर्वाचन, ++उपचुनाव, ++पुनर्निर्वाचन, ++पूर्णावधि निर्वाचन, ++मध्यावधि निर्चवान, ++सीधा निर्वाचन, ++अल्पसंख्यक निवासी, ++कनवैस करना, ++कनवैसिंग, ++चुनाव अध्ययन, ++जनमत संग्रह, ++निर्वाचक, ++निर्वाचन अभियान, ++निर्वाचन प्रत्याशी, ++बहुसंख्यक निवासी, ++मतदान, ++मताधिकार, ++मनोनयन, ++वोट.

midterm poll या मध्यावधि निर्वाचन वह होता है जब किसी निर्वाचित संसद आदि के किसी कारण भंग हो जाने पर सभी सीटोँ पर एक साथ चुनाव कराया जाता है.

midterm poll n

मध्यावधि निर्वाचन सं मध्यावधि चुनाव.

 

by-election या उपचुनाव वह होता है जब किसी निर्वाचित सदस्य के त्यागपत्र पर या किसी कारण (जैसे मृत्यु) से सीट ख़ाली हो जाने पर केवल उसी सीट पर चुनाव कराया जाता है.

by-election n

उपचुनाव सं उपनिर्वाचन, ++निर्वाचन.

 

direct election या सीधे निर्वाचन मेँ वोटर स्वयं किसी प्रतिनिधि का चुनाव करते हैँ. indirect election या निर्वाचक मंडल द्वारा निर्वाचन मेँ वोटर स्वयं चुनाव नहीँ करते, बल्कि उनके द्वारा पहले से निर्वाचित electoral college या निर्वाचक मंडल के सदस्य किसी उच्चतर संसद आदि के सदस्योँ को चुनते हैँ, या किसी उच्च पदाधिकारी का चयन करते हैँ. हमारे यहाँ राष्ट्रपति का चुनाव इसी प्रणाली द्वारा होता है; संसद के दोनोँ सदनोँ के साथ साथ प्रदेशोँ की विधान परिषदोँ के सदस्य करते हैँ.

election directly by the people n direct election, xxindirect election.

सीधा निर्वाचन सं डायरैक्ट चुनाव, निर्वाचकों द्वारा सीधा निर्वाचन, वोटर द्वारा सीधा चुनाव, xx निर्वाचक मंडल द्वारा निर्वाचन.

 

indirect election n election through a medial body, election through an electoral body, xxelection directly by the people.

निर्वाचक मंडल द्वारा निर्वाचन सं इनडायरैक्ट चुनाव, xxसीधा निर्वस्कंदन.

 

एक पुनर्निर्वाचन भी होता है. इस का मतलब है किसी पुराने प्रतिनिधि का फिर से अपनी सीट पर चुनाव जीतना…

reelection n reselection.

पुनर्निर्वाचन सं पुनर्चयन, पुनर्वरण.

 

voter या निर्वाचक (मतदाता) देश के सभी वयस्क जन होते हैँ. इन के लिए कुछ शर्तें परिभाषित की गई हैँ. सिद्धांत यह कि जो भी व्यक्ति इन शर्तों पर पूरा उतरता है उस के सभी अधिकार अन्य किसी भी वोटर के बिल्कुल बराबर होते हैँ.

voter n ballot-box stuffer, balloter, constituent, elector, member of a constituency, member of the electorate part of the farm vote, suffragist, vote caster, ++citizen, ++committee, ++constituency, ++electoral assembly, ++electoral college, ++electorate, ++parliament, ++polling, ++selector, xxlegislator.

निर्वाचक सं चयन कर्ता, नागरिक, मतदाता, मताधिकारी, वरयिता, वरिता, वोटर, वोटाधिकारी, ++चयन कर्ता, ++नागरिक, ++निर्वाचक गण, ++निर्वाचक मंडल, ++निर्वाचक सभा, ++निर्वाचन, ++मतदान, ++संसद, ++सदस्य, ++समिति, xxविधायक.

 

electorate n body politic, constituency, electors, registered voters, voters, voting public.

निर्वाचक गण सं इलैक्टोरेट, गण, जनगण, जनता, निर्वाचक वर्ग, निर्वाचक समष्टि, निर्वाचक समूह, मतदाता वर्ग, वोटर समष्टि, सूचीबद्ध निर्वाचक.

 

electoral college n electors of each state.

निर्वाचक मंडल सं अधिकृत निर्वाचक, इलैक्टोरल कालिज, निर्वाचक गण, निर्वाचक संघ, मतदाता गण.

 

electoral assembly n plenum.

निर्वाचक सभा सं मतदाता सभा, सर्वसभा.

 

electoral roll n election roll.

निर्वाचक सूची सं चुनाव सूची, मतदाता सूची, वोटर सूची.

 

electioneering n electioneering campaign, election propaganda, ++election manifesto.

निर्वाचन अभियान सं चुनाव प्रचार, मतदान अभियान, ++निर्वाचन घोषणापत्र.

 

election manifesto n agenda, declaration, declaration of motives and intentions, manifesto, platform.

निर्वाचन घोषणापत्र सं एजेंडा, कार्यक्रम घोषणा, कार्यक्रम घोषणा पत्र, घोषणा पत्र, चुनावी घोषणा, चुनावी घोषणा पत्र, निर्वाचन घोषणा पत्र, नीति घोषणा, मैनीफ़ैस्टो, ++निर्वाचन अभियान.

 

election candidate n aspirant, campaigner, candidate, competitor, office-seeker, political contestant, ++party candidate, ++aspirant.

निर्वाचन प्रत्याशी सं उम्मीदवार, कैंडिडेट, चुनाव उम्मीदवार, प्रतियोगी, प्रत्याशी, ++दलीय प्रत्याशी, ++निर्वाचन, ++प्रत्याशा कर्ता.

 

party candidate n candidate sponsored by a party.

दलीय प्रत्याशी सं

 

nonparty candidate n candidate not sponsored by a party, independent, independent candidate, unattached candidate.

निर्दलीय प्रत्याशी सं निर्दलीय, निर्दलीय उम्मीदवार, स्वतंत्र उम्मीदवार.

 

vote counting n counting, ++election result, ++election returns.

मत गणना सं काउंटिंग, ++निर्वाचन परिणाम, ++निर्वाचन प्रविवरण.

 

election result n mandate, ++vote counting.

निर्वाचन परिणाम सं चुनाव परिणाम, जनादेश, मतदान परिणाम, ++मत गणना.

 

भारत मेँ निर्वाचन समाप्त होने पर हर प्रत्याशी को, चाहे वह जीते या हारे, चुनाव पर किए गए हर ख़र्च का ब्योरा निर्वाचन आयोग को देना होता है. इसे election returns या निर्वाचन प्रविवरण कहा जाता है.

election returns n

निर्वाचन प्रविवरण सं चुनाव प्रविवरण, रिर्टन्स.

 

elected representative n alderman, deputy, duly constituted representatives, duly elected representative, member, people””s choice, representative.

निर्वाचित प्रतिनिधि सं जन प्रतिनिधि, निर्वाचित सदस्य, नुमाइंदा, प्रतिनिधि, विजयी प्रत्याशी.

 

election commission या निर्वाचन आयोग अपने आप मेँ एक स्वतंत्र सत्ता है. यह किसी भी राजनीतिक दबाव से ऊपर होता है. इस के कुछ सदस्य होते हैँ. चुनाव के दौरान चुनाव क्षेत्र मेँ यह आयोग किसी भी शासन तंत्र से जवाबदेही कर सकता है और उसे आवश्यक आदेश दे सकता है.

election commission n

निर्वाचन आयोग सं इलैक्शन कमीशन, चुनाव आयोग, चुनाव कमीशन.

 

election commissioner n ++returning officer.

निर्वाचन आयुक्त सं इलैक्शन कमिश्नर, ++निर्वाचन अधिकारी.

 

election commission या निर्वाचन आयोग हर क्षेत्र के लिए returning officer या निर्वाचन अधिकारी को नियुक्त करता है. उस का काम होता है कि अपने बूथ पर चुनाव की हर प्रक्रिया को सुचारु रूप से अंजाम होने दे, हर गड़बड़ी की सूचना आयोग को दे…

returning officer n election incharge.

निर्वाचन अधिकारी सं रिटर्निंग आफ़िसर, ++निर्वाचन आयुक्त.

constituency या निर्वाचन क्षेत्र

constituency n borough, election area, electorate, polling area, voters”” area.

निर्वाचन क्षेत्र सं इलैक्टोरेट, कांस्टिटुऐंसी, चुनाव क्षेत्र, मतदाता समूह, मतदान क्षेत्र.

 

मताधिकार एक पावन अधिकार माना जाता है. Webster””s New World Dictionary & Thesaurus मेँ इस के अर्थ हैँ

suffrage

· n.

 the right to vote in political elections. Ø archaic a vote given for a person or in assent to a proposal.

 (suffrages) (in the Book of Common Prayer) the intercessory petitions pronounced by a priest in the Litany. Ø a series of petitions pronounced by the priest with the responses of the congregation. Ø archaic intercessory prayers, especially those for the dead.

     a prayer or act of intercession or supplication

     a vote or voting; esp., a vote in favor of some candidate or issue

>   the right to vote, esp. in political elections; franchise

suffrage

n.

          Syn.                 voice, ballot, testimonial, the right to vote

++election, ++franchise, ++liberty

 

suffrage n franchise, right to vote, voting right, ++right of every adult to vote, ++women””s suffragette vote, ++right to decide.

मताधिकार सं चयन अधिकार, निर्वाचन अधिकार, वोटाधिकार, ++वयस्क मताधिकार, ++स्त्री मताधिकार, ++निश्चयाधिकार.

 

right of every adult to vote n adult suffrage.

वयस्क मताधिकार सं हर वयस्क का मताधिकार.

 

women””s suffragette vote n right of women adult to vote, suffrage, women””s suffrage.

स्त्री मताधिकार सं नारी मताधिकार, सफरेज, स्त्री मताधिकार आंदोलन (ब्रिटेन).

 

suffragette n

स्त्री मताधिकारवादी सं नारी मताधिकारवादी, सफ़राजेट, समानाधिकारवादी.

enfranchisement n franchisement, xx disenfranchisement.

मताधिकार दान सं मताधिकार प्रदान, समान अधिकार प्रदान, xx मताधिकार हरण.

 

disenfranchisement n disfranchisement, xx enfranchisement.

मताधिकार हरण सं xx मताधिकार दान.

 

polling n electing, election, poll, voting, ++conscience vote, ++crossvoting, ++free ballot, ++open ballot, ++secret ballot, ++voter, ++vote rigging.

मतदान सं चुनाव, पौल, पौलिंग, वोटिंग, ++इच्छानुसार मतदान, ++क्रौस वोटिंग, ++खुला मतदान, ++गुप्त मतदान, ++स्वतंत्र मतदान, ++निर्वाचक, ++निर्वाचन, ++वोट छिनाई.

 

open ballot n raising the hands.

खुला मतदान सं हाथ दिखाई.

 

secret ballot n casting votes.

गुप्त मतदान सं गुप्त मत, बैलट, मतदान.

 

polling station n election station, polling place, ++polling booth.

मतदान केंद्र सं चुनाव केंद्र, पौलिंग स्टेशन, ++मतदान कक्ष.

 

polling booth n election booth, ++polling station.

मतदान कक्ष सं पौलिंग बूथ, ++मतदान केंद्र.

 

conscience vote n free vote.

इच्छानुसार मतदान सं अनिर्देशित मतदान, कांशंस वोट.

 

crossvoting n crossover.

क्रौस वोटिंग सं क्रौस मतदान, प्रतिदल वोटिंग.

 

vote rigging n rigging, ++polling.

वोट छिनाई सं ग़लत वोट डलाई, छलपूर्ण निर्वाचन, ++मतदान.

 

vote n choice, poll, ++casting vote, ++ballot box, ++ballot paper, ++opinion, ++veto, ++voting machine.

वोट सं मत, राय, सम्मति, ++निर्णायक मत, ++मतदान पत्र, ++मतदान यंत्र, ++मतपत्र पेटी, ++वीटो.

 

ballot paper n ballot, slip of paper, ++ballot box, ++voting machine.

मतदान पत्र सं बैलट, बैलट पेपर, मत, मतपत्र, राय, वोट, ++मतदान यंत्र, ++मतपत्र पेटी.

 

ballot box n

मतपत्र पेटी सं मतदान पेटी, मत पेटी.

 

voting machine n electric voting machine.

मतदान यंत्र सं निर्वाचन यंत्र, मतयंत्र, वोटिंग मशीन.

 

nomination n assigning, co-option, designation, nominating, ++appointment.

मनोनयन सं अधिवाचन, नामज़दगी, नामन, नाम निर्देशन, नामांकन, ++नियुक्ति, ++निर्वाचन.

 

public opinion n public image, ++referendum.

लोकछवि सं जनता आवाज़, जनमत, जनवाणी, नब्ज़, लोकमत, लोकवाणी, ++जनमत संग्रह.

 

referendum n election, plebiscite, poll, ++psephology.

जनमत संग्रह सं जन निर्देश, जनपृच्छा, जनमत, परिपृच्छा, पौल, रैफ़रैंडम, लोकनिर्णय, ++चुनाव अध्ययन.

 

psephology n Gallup poll, opinion survey, questionnaire, surveying public opinion, trends analysis, trends survey.

चुनाव अध्ययन सं गैलप पौल, जनमत अध्ययन, जनमत आकलन, जनमत संग्रह, जनमत सर्वे, जनमत सर्वेक्षण, मत संकलन, विचार सर्वे, सर्वे, सैफ़ोलजी.

 

psephologist n dopester, opinion surveyor, pollster, surveyor of public opinion.

जनमत विश्लेषक सं चुनाव अध्येता, चुनाव विश्लेषक, जनमत आकलन कर्ता, जनमत सर्वेक्षक, रुझान विश्लेषक, विश्लेषक.

 

delegate n agent, comprador, compradore, emissary, envoy, internuncio, legate, medium, middleman, mouthpiece, nominee, observer, proxy, regent, representative, ++attorney, ++broker, ++correspondent, ++delegation, ++messenger, ++observer, ++spokesperson, ++substitute.

प्रतिनिधि सं अभिवक्ता, आर्ब्ज़वर, गुमाश्ता, डिप्टी, डैलिगेट, दूत, नुमाइंदा, प्रवक्ता, प्रेक्षक, माध्यम, रीजैंट, वकील, संदेशवाहक, ++ऐटर्नी, ++दलाल, ++प्रतिनिधि मंडल, ++प्रवक्ता, ++प्रेक्षक, ++संदेशवाहक, ++संवाददाता, ++स्थानापन्न व्यक्ति.

 

delegation n commission, deputation, legation, mission, representation.

प्रतिनिधि मंडल सं डैलिगेशन, मिशन, शिष्टमंडल.

 

majority population n majority, mass, plurality, the many, xx minority population.

बहुसंख्यक निवासी सं अक्सरीयत, बहुमत, बहुसंख्यक, बहुसंख्या, मैजोरिटी, xx अल्पसंख्यक निवासी.

 

minority population n the few, the outnumbered, xx majority population.

अल्पसंख्यक निवासी सं अक़लीयत, अल्पमत, अल्पसंख्यक, अल्पसंख्या, ++निर्वाचन, xx बहुसंख्यक निवासी.

 

cast vote vchoose, elect, pick, poll, vote, vote for, ++contest election, ++elect, ++nominate.

वोट डालना क्रि चुनना, चुनाव करना, चुनाव मेँ भाग लेना, निर्वाचित करना, मत डालना, मतदान करना, मतदान मेँ भाग लेना, मत देना, मतपत्र डालना, वोट देना, ++निर्वाचन लड़ना, ++निर्वाचित करना, ++मनोनीत करना.

 

propose as a candidate v designate, designate for election, name, nominate, put up, ++nominate.

निर्वाचन के लिए प्रस्तावित करना क्रि नाम का प्रस्ताव रखना, नाम प्रस्तावित करना, ++मनोनीत करना.

 

give a party””s ticket to v

पार्टी का टिकट देना क्रि खड़ा करना, निर्वाचन के लिए पार्टी की ओर से खड़ा करना, पार्टी की ओर से खड़ा करना.

 

elect v choose, delegate, pick, return, ++nominate.

निर्वाचित करना क्रि चुनना, प्रतिनिधि चुनना, प्रतिनिधि बनाना, मनोनीत करना, ++मनोनीत करना.

 

contest election v campaign, contest, file nomination papers, run, run against, stand, ++cast vote.

निर्वाचन लड़ना क्रि खड़ा होना, चुनाव मैदान मेँ आना, चुनाव लड़ना, परचा दाख़िल करना, प्रत्याशी होना, लड़ना, ++वोट डालना.

 

be elected v be victorious, conquer, defeat, get the best of, outnumber, outpoll, overwhelm, prevail, receive more votes, succeed, win.

निर्वाचित होना क्रि चुनाव जीतना, चुनाव मेँ जीतना, चुने जाना, जीतना, प्रतिनिधि बनना, विजयी होना.

 

represent v act for, act in place of, be a representative of, be spokesperson for, personify, speak for, stand for.

प्रतिनिधित्व करना क्रि अभिवक्ता होना, नुमाइंदा होना, प्रतिनिधि होना, प्रतिरूप होना, प्रवक्ता होना, सेवक होना, सेवा करना.

 

nominate v appoint, assign, co-opt, designate, name, put up, specify, ++elect, ++propose as a candidate.

मनोनीत करना क्रि नामज़द करना, नाम प्रस्तावित करना, नामांकन करना, नामांकित करना, मनोनयन करना, ++निर्वाचन के लिए प्रस्तावित करना, ++निर्वाचित करना.

 

electoral adj  elective, ++electable.

निर्वाचन विषयक वि चुनावी, निर्वाचनीय, ++निर्वाचनीय.

 

electable adj  preferable, votable.

निर्वाचनीय वि चयनीय, वरीय.

 

elected adj  chosen, duly elected, -elect, selected, voted in, ++nominated, ++selected, xx unelected.

निर्वाचित वि चयनित (नवप्रचलन), चयित, चुना/चुनी, मुंतख़ब, ++चुना/चुनी, ++मनोनीत, xx अनिर्वाचित.

 

unelected adj  defeated, not elected, unselected, ++nominated, xx elected.

अनिर्वाचित वि अचयनित, अचयित, अनचुना/अनचुनी, पराजित, हारा/हारी, ++मनोनीत, xx निर्वाचित.

 



815.15

 

nominated adj  delegated, designated, named, unelected, ++admitted, ++co-opted, ++unelected, xx expelled.

मनोनीत वि अनिर्वाचित, नामकृत, नामज़द, नाम निर्दिष्ट, नामांकित, नामित, ++अनिर्वाचित, ++निर्वाचित.

 

nominator adj  

मनोनीत कर्ता वि

 

enfranchized adj  

मताधिकारदत्त वि

 

disenfranchised adj  disfranchised.

मताधिकारहृत वि

 

belonging to majority adj  dominant, greater, larger, major, predominant, preponderant, xx belonging to minority.

बहुसंख्यक वि अधिक, अधिकांश, अधिसंख्य, अधिसंख्यक, ज़्यादा, बहुसंख्य, मैजोरिटी, xx अल्पसंख्यक.

 

belonging to minority adj  minor, minority, under-, xx belonging to majority.

अल्पसंख्यक वि अल्प, अल्पसंख्य, कम, थोड़ा/थोड़ी, थोड़े, माइनरिटी, xx बहुसंख्यक.

नोट: हर मुख्य शब्द के बाद हिंदी अँगरेजी में व्याकरण कोटि दी गई जैसे n (noun) सं (संज्ञा), pro (pronoun) सर्व (सर्वनाम), v (verb) क्रि (क्रिया), ad (adjective) वि (विशेषण), adv (adverb) क्रिवि (क्रिया विशेषण), आदि. कुछ अन्य चिह्न इस प्रकार हैं– ++ संबद्ध शब्दकोटि, xxविपरीत शब्दकोटि.

 

Based on the vast data of Arvind Lexicon

For more words and semantic categories log on to http://arvindkumar.me and register

©Arvind Kumar

All pictures from the internet with compliments.

In the interest of spreading modern knwledge and science

Comments