Announcementon24June.4_html_12e09012.jpg

अरविंद लैक्सिकन संबंधी अत्यावश्क जानकारी

In About, Arvind Lexicon by Arvind KumarLeave a Comment

प्रिय मित्रो

 

आप सब को यह सूचित करते हुए मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है कि हिंदी अकादेमी की ओर से मुझे शलाका सम्मान की प्राप्ति के अवसर पर 24 जून 2011 की शाम से हमारी वैब साइट अरविंद लैक्सिकन आनलाइन हो रही है .

 

आइए . आप का स्वागत है - अरविंद लैक्सिकन का विशाल शब्द भंडार आप को बुला रहा है .

 

निम्न पते पर क्लिक कर के इस साइट तक पहुँच सकते हैँ .

 

इस का पहला पृष्ठ लगभग इस प्रकार खुलेगा ..

 

Announcementon24June.4_html_12e09012

 

सब से ऊपर दाहिने छोर पर दो विकल्प हैँ Register/Log in.

 

 

सब से पहले आप को अपना नाम रजिस्टर करवाना चाहिए – यानी अरविंद लैक्सिकन की वैबसाइट का सदस्य बनना चाहिए . (आप सदस्य न बनेँ तो भी BLOG वाली सामग्री आप को सहज ही मिल जाएगी.) मेरी सलाह है कि आप अपने को रजिस्टर करा लेँ .

Register पर क्लिक करने के बाद जो पन्ना खुलेगा वहाँ नीचे को स्क्रौल करने पर आप के सामने यह फ़ार्म खुलेगा .

Announcementon24June.4_html_28742db6

 

आप सभी वांछित जानकारी भर देँ . About yourself मेँ आप के बारे मेँ पूछा गया है. जैसे: आप कहाँ करते हैँ, कहाँ रहते हैँ, शिक्षादीक्षा कितनी है. यह भरने से भविष्य मेँ आप को कुछ लाभ ही होगा. और हमेँ आप को समझ कर आप की हम से अपेक्षाओँ पर पूरा उतरने मेँ सहायता मिलेगी .

 

रजिस्टर करने पर आप Log in कर सकते हैँ. (मैँ अपने नाम से रजिस्टर कर के अगले पन्ने खोल रहा हूँ. -अरविंद )

 

अब आप के सामने जो पूरा पेज खुला है , उस मेँ आप कर्सर LEXICON पर ले जाइए. आप को निम्न विकल्प दिखाई देंगे :

 

Announcementon24June.4_html_m4fbf5098

  • ARVIND LEXICON EDITIONS

  • USE ARVIND LEXICON

 

ARVIND LEXICON EDITIONS पर क्लिक करने पर आप को पता चलेगा कि आप के लिए यह तीन संस्करणोँ मेँ मिल सकता है

ये हैँ

  • निश्शुल्क (FREE) संस्करण - यह संस्करण अरविंद लैक्सिकन परिवार के हर सदस्य को निश्शुल्क प्राप्य है. इस मेँ 8,500 हिंदी और इंग्लिश मुख्य शब्दोँ के अंतर्गत 85,000 हिंदी और 73,000 इंग्लिश पर्यायवाची और विपर्यायवाची शब्द संकलित हैँ. दैनिक जीवन मेँ हरएक को इन की ज़रूरत पड़ती है. इन की सहायता से छात्र परीक्षाओँ के लिए पर्यायवाची याद कर सकते हैँ और अध्यापक गण छात्रोँ से अभ्यास के ज़रिए उन की शब्दावली समृद्ध कर सकते हैँ .

    • सशुल्क उच्चस्तरीय (PREMIUM) संस्करणयह संस्करण मुख्यतः लेखकोँ, अनुवादकोँ और भाषाकर्मियोँ के लिए है. इन्हेँ अपने व्यावसायिक जीवन मेँ सही शब्द की खोज नित्यप्रति पड़ती है. इस संस्करण में 20,000 हिंदी और इंग्लिश मुख्य शब्दोँ के अंतर्गत 3,35.000 हिंदी और 3,00,000 इंग्लिश पर्यायवाची और विपर्यायवाची शब्द संकलित हैँ ..

    • पुस्तकालय (LIBRARY) संस्करणजैसा कि इस के नाम से ही स्पष्ट है यह सर्वोच्च संस्करण पुस्तकालयोँ, ट्रांसलेशन एजेंसियों, विज्ञापन एजेंसियों, दूतावासोँ आदि के लिए है. इस में 38,500 हिंदी और इंग्लिश मुख्य शब्दोँ के अंतर्गत 5,20,000 हिंदी और 4,30,000 इंग्लिश पर्यायवाची और विपर्यायवाची शब्द संकलित हैँ. यह एकल सदस्य को लिए नहीँ मिलता. कम से कम दस कंप्यूटरोँ पर स्वतंत्र उपयोगियोँ का होना आवश्यक है .

आप जिस भी संस्करण के उपभोक्ता हैँ , उस का उपयोग करने के लिए या तो आप USE ARVIND LEXICON पर

या

दाहिने कालम मेँ Search Lexicon पर क्लिक करेँ. यहीँ आप Search Articles चुन कर सभी ब्लागोँ मेँ से कोई भी शब्द देख सकते हैँ .

Announcementon24June.4_html_1bb92ce7

सब से नीचे आप से कोई शब्द खोजने के लिए कहा जा रहा है . मान लीजिए आप ने यहाँ जो शब्द लिखा, वह है ‘उत्तम’ .

उत्तम’ शब्द के लिए निश्शुल्क संस्करण मेँ आप को मिलते हैँ ये विकल्प…

 

Announcementon24June.4_html_1e51738c

 

निश्शुल्क संस्करण मेँ दैनिक जीवन की ज़रूरतेँ पूरी करने के लिए अत्यावश्यक शब्द ही रखे गए हैँ . जब कि सशुल्क (professional) संस्करण उन सभी के लिए हैँ जो साहित्यकार हैँ, या पत्रकार, अनुवादक, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हैँ, या विज्ञापक हैँ देखिए उत्तम के ही लिए नीचे के कुछ बाक्स

 

अब देखिए सशुल्क संस्करण मेँ उत्तम के लिए शब्द…

 

Announcementon24June.4_html_19821978 

Announcementon24June.4_html_33857b3d

 

Announcementon24June.4_html_m565a63ff

Announcementon24June.4_html_m12ef9a13

 

निश्शुल्क और सशुल्क (professional) संस्करणोँ के बीच का अंतर है वह इन चित्रोँ से स्पष्ट हो जाता है .

 

अपनी आवश्यकताएँ देखते हुए आप को स्वयं निर्णय करना है कि आप को कौन सा संस्करण चाहिए .

 

 

Blog (ब्लाग) - आप को निश्शुल्क उपलब्ध है. इस के कुछ आकर्षण हैँ

  • नवीनतम समाचार

  • अरविंद कुमार द्वारा लिखित भाषा संबंधी उन के सारगर्भित लेख ,

  • अन्य रचनाएँ (कविताएँ, सामान्य लेख या उन के बारे मेँ लिखे गए लेख)

  • अरविंद कुमार द्वारा अनूदित कुछ उत्कृष्ट काव्य या गद्य अनुवाद

    • श्रीमद् भगवद् गीता ,

    • शैक्सपीयर कृत त्रासदी जूलियस सीज़र का काव्यानुवाद

    • शैक्सपीयर कृत त्रासदी जूलियस सीज़र का भारतीयकरण विक्रम सैंधव ,

    • जरमन महाकवि गोएथे के अमर क्लासिक फ़ाउस्ट का अविकल काव्यानुवाद – अभी तक महाकाव्य फ़ाउस्ट हिंदी मेँ उपलब्ध नहीँ था .)

    • अनेक पुस्तक और फ़िल्म समीक्षाएँ

    • और शीघ्र ही अरविंद कुमार द्वारा लिखित हिंदी फ़िल्म इतिहास के शिलालेख सीरीज़ मेँ मदर इंडिया , मुग़ले आज़म, प्यासा, जैसी फ़िल्मोँ के उपन्यास से भी अधिक रोचक विवरण

  • इन के साथ साथ हिंदी -इंग्लिश वर्ड पावर बढ़ाने वाले वे असंख्य लेख जो अहा ज़िंदगी मेँ प्रकाशित हुए थे. या उस के बाद लिखे जा रहे हैँ .

  • यह सूची आरंभिक है . सभी सदस्योँ की रुचि और माँग देखते हुए नए स्तंभ, और विचार मंच, प्रतियोगिताएँ, पुरस्कार आदि जोड़े जाएँगे.

  • सभी सदस्योँ की भाषा , हिंदी, इंग्लिश, कोशकारिता आदि पर रचनाओँ का स्वागत होगा .

  • Leading Topics मुख्य विषय .

  • Photos फ़ोटो संकलन – अरविंद कुमार कुसुम कुमार की अनेक पुस्तकोँ के, अरविंद लैक्सिकन वैबसाइट से संबंधित व्यक्तियोँ के चित्र

  •  

    आइए . आप का स्वागत है शब्दोँ के महाभंडार मेँ आइए

     

    यह शब्द भंडार लगातार विकसित होता रहेगा , नए शब्द जुड़ते रहेँगे.

     

    आप के हर सुझाव का हमेशा स्वागत है .

     

    सब हिंदी वालोँ के साझे प्रयास से ही इस साइट को आगे बढ़ाया जा सकेगा .

     

     

     

    अरविंद कुमार

    Comments