clip_image002.jpg

प्रदूषण का मतलब है…

In Culture, English, Hindi, Learning, Word Power by Arvind KumarLeave a Comment

वर्ड पावर – word power

आज जब बात पर्यावरण की होती है तो उस का संबंध सीधे प्रदूषण से जुड़ जाता है. सीधे सादे शब्दोँ मेँ कहेँ तो प्रदूषण का मतलब है गंदगी. गंदगी का इस हद तक बढ़ जाना कि वह हमारे आसपास के माहौल को इतना गंदा कर दे कि हम सब के स्वास्थ्य को ख़तरा पैदा हो जाए.

हमारी संस्कृति मेँ गंदगी का मतलब है साफ़ सफाई की देवी लक्ष्मी की दुश्मन दरिद्रा देवी.

यह जो देवी है उसे लक्ष्मी की बड़ी बहन और लक्ष्मी का विपर्याय बताया गया है. उसे दलिद्दर, नरक की देवी निर्ऋति, मृत्यु की देवी कहा जाता है. उस की ही समकक्ष यूरोपीय देवी है हेल. यह शैतान लोकी की बेटी है और नरक के साथ साथ मृत्यु की देवी है. जहाँ ये हैँ वहाँ मनुष्योँ का वासस्थान ख़तरोँ से भरा रहता है. मानना चाहिए वे लोग नरक मेँ रह रहे हैँ.

clip_image002

खेद की बात यह है कि आज संसार भर मेँ गंदगी तेज़ी से बढ़ रही है… यहाँ तक कि धरती पर पूरी जीवन प्रणाली को ख़तरा हो गया है. आज वह पानी जो हमारे जीवन का आधार है, वह भोजन जो हम खाते हैँ, वह हवा जिस मेँ हम साँस लेते हैँ – सब कुछ हानिकारक स्तर तक गंदे हो चुके हैँ. पैट्रोल से चलने वाले वाहन, कारख़ानोँ से निकलता धूआँ आदि हवा को गंदा करने मेँ लगे हैँ. पानी को गंदा करने का काम कर रहे हैँ शहरोँ से निकलते मल के नाले, कारख़ानोँ से निकलते ज़हरीले तत्त्व आदि. आज हमारी हर नदी गंदी हो चुकी है. इस का भयंकर प्रभाव हर जीवित प्राणी पर पड़ता है.

clip_image004

1  आज हमारी नदियाँ पूरी तरह विषाक्त हो चुकी हैँ.

यह दृश्य दिल्ली मेँ यमुना नदी के प्रदूषण का. सौजन्य – gangajal.org.in

 

ऊपर से गंदगी को तेज़ी से बढ़ाने मेँ बड़ी भूमिका प्लास्टिक का सामान और थैले थैलियाँ बड़ी भूमिका निभा रहे हैँ. शोध कर्ताओँ का आकलन है कि प्रशांत महासागर आज प्लास्टिक का कूड़ेदान बन गया है. सागर के एक वर्ग मील क्षेत्र मेँ प्लास्टिक 46,000 टुकड़े हैँ. ये सब घूम रहे हैँ. इन्हेँ प्रशांत महासागर में प्लास्टिक का महाद्वीप ही कहा जाने लगा है. इस से जो संकट पैदा हो गया उस से निस्तार अभी दिखाई नहीँ दे रहा.

जहाँ तक प्रदूषण नियंत्रण का सवाल है, तो संसार मेँ हमारा देश 123वेँ स्थान पर है. स्पष्ट है कि हमें  मतलब हृमारे हर नागिरक को चेतना होगा.

 यहाँ पढ़िए प्रदूषण से संबंधित कुछ शब्द…

 

pollution

प्रदूषण

240.

pollution n contamination, corruption, decomposition, deterioration, foulness, impairment, impurity, infection, pestilence, spoliation, ++filth, ++infection, ++malodour, ++pollutant, xx cleaning, xx hygiene.

240.प्रदूषण सं अस्वच्छता, कंटैमिनेशन, गंदगी, दूषण, दूषितता, पल्यूशन, मलिनता, विकृति, विदूषण, विषायन, संदूषण, ++ दुर्गंध, ++प्रदूषक तत्त्व, ++मल, ++रोग संक्रमण, ++वायुमंडल, ++संक्रामकता, xx सुजीविता, xx स्वच्छन.

240.2pollution(s) n air pollution, autotoxemia, being moth-eaten, environmental pollution, industrial pollution, noise pollution, warming of atmosphere, water pollution.

240.2प्रदूषण (सूची) सं औद्योगिक प्रदूषण, कीट प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, पर्यावरण तापन, पर्यावरण प्रदूषण, वात प्रदूषण, स्वप्रदूषण.

240.3

pollutant n

240.3प्रदूषक तत्त्व सं प्रदूषक.

240.4

ecocide n destruction of ecosystem, harming environment.

240.4पर्यावरण नाश सं पर्यावरण हानि.

240.5

warming of atmosphere n environmental heating, greenhouse effect.

240.5पर्यावरण तापन सं ग्रीनहाउस प्रभाव.

240.6

pollute v befoul, corrupt, damage, defile, foul, foul up, harm, infect, spoil, ++adulterate, ++desecrate, ++make unclean.

240.6प्रदूषित करना क्रि अस्वच्छ करना, गंदा करना, बिगाड़ना, मलिन करना, मिलाना, विकृत करना, ++अपवित्र करना, ++ गंदा करना, ++ मिलावट करना.

240.7

polluted adj  contaminated, corrupt, corrupted, dirty, feculent, festered, filthy, flyblown, fouled, impure, infected, insanitary, noxious, offensive, squalid, unclean, ++filthy, ++infected, ++infectious, ++unhealthy, ++worm infested.

240.7प्रदूषित वि ख़राब, गंदा/गंदी, दूषित, पूयित, भ्रष्ट, विदूषित, संक्रमित, संदूषित, सड़ा/सड़ी, ++अस्वास्थ्यकर, ++ कृमियुक्त, ++मलिन, ++संक्रमित, ++संक्रामक.

240.8

polluting adj  

240.8प्रदूषणकारी वि प्रदूषक.

 

 

2.232.23नोट: हर मुख्य शब्द के बाद हिंदी अँगरेजी मेँ व्याकरण कोटि दी गई जैसे n (noun) सं (संज्ञा), pro (pronoun) सर्व (सर्वनाम), v(verb) क्रि (क्रिया), ad (adj ective) वि (विशेषण), adv(adverb) क्रिवि (क्रिया विशेषण), आदि. कुछ अन्य चिह्न इस प्रकार हैँ— ++ संबद्ध शब्दकोटि, xxविपरीत शब्दकोटि.

 

अरविंद लैक्सिकन के विशाल डाटा पर आधारित

और भी शब्दकोटियोँ के लिए

आज ही http://arvindkumar.me पर लौग औन और रजिस्टर करेँ

©अरविंद कुमार

Comments