हिम

In Hindi, Learning, Word Power by Arvind KumarLeave a Comment

वर्ड पावर – word power

बहुत शब्‍द नहीं हैं हिम के

सरदी लाती है ठिठुरन कंपन, मुँह से निकलती भाप के दिन, ऊनी कपड़ों. गद्दों लिहाफ़, मेवा बादाम, रेवड़ी गज़क़, सोहन हलवे के दिन

 

जो धूप चंद महीने पहले आग बरसाती, जलाती, भूनती, काटती, सताती घी, अब वही बड़ी मीठी, गुलाबी और सुहानी लगती है. धूप सेंकते मूँगफलियाँ छीलने और खाने में जो मज़ा है वह बंद हवा में रखे हीटर वार्मर रेडिएटर में कहाँ! आज भी छोटे शहरों में, गाँवों में, झुग्‍गी झोंपड़ियों में लोग अँगीठी, अलाव, धूनी के चारों ओर बैठ कर कड़ाके की ठंड में बातें करते हैं, क़िस्‍से सुनाते हैं, दुःखदर्द बाँटते हैं. यही आनंद ठंडे देशों में लोग चिमनीप्‍लेस के पास सोफों में धँस कर लेते हैं, और बाहर के हिमपात से, कड़ाके की ठंड से बचते हैं.

अधिकांश भारतीयों के लिए हिम एक अजूबा है. हम मैदानों में रहने वालों में में से बहुत कम ने देखा होता है वह प्राकृतिक हिम जो पर्वतों को चाँदी का मुकुट पहना देता है, वह मुकुट जिस पर सुबह शाम सूरज सोने का पानी चढ़ा देता है. शायद यही कारण हे कि हमारी भाषाओं में हिम के लिए ले दे कर कुछ ही शब्‍द हैं

4हिम, तुहिन, तुहिन कण, तुहिन शर्करा, नीहार, प्रालेय, बर्फ़, भस्‍मतूल, मिहिका, हैम.

 

हिम जमा पानी होता है, कभी सघन ठोस पारदर्शी, जैसे बेखोट काँच, जैसे बरफ़ख़ाने से आई सिल्‍ली. कभी धुनकी में पिनी जाती रूई के गालों जैसा. धरती के कुछ विशाल भूभागों पर इस ने मीलों लंबी गहरी परतें या चट्टानें चढ़ा रखी हैं. ये परते हमारे लिए प्रकृति का अनमोल वरदान  हैं. शुद्ध मीठे पेय जल के विशाल भंडार. धरती की हवा को इधर से उधर दौड़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा कर ये मौसम और जलवायु की रचना में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हम सब के भोजन का प्रबंध इन्‍हीं की कृपा से हो पाता है.

 

·         हिम, जमा पानी, तुहिन, नीहार, प्रालेय, मिहिका, स्‍नो, हिमीभूत जल, हैम.

·         बरफ़, आइस, जमाया जल, निर्मित हिम, बर्फ़, हिमव्‍य, हिमीकृत द्रव्‍य.

·         बरफ़ख़ाना, सर्दख़ाना, सर्दाब.

·         हिम स्‍खलन, अवालांच, हिम धाव, हिमानी.

·         हिम खंड, लवोपल.

·         हिमनद, ग्‍लेशियर, बर्फ़ का नदी, हिमानी.

·         प्‍लावी हिम शैल, आइसबर्ग, प्‍लावी हिम, समुद्री हिम शैल, हिम शैल, हिम संघात.

·         तुषार, तुहिन, पाला, शीत, हिमिका, हिमीभूत ओस, हिवाँर.

·         तुषार पात, अवश्‍याय, इंद्राग्‍नि धूम, ओस, कुहिन, कोहरा, झिरी, ठार, ठिर, तुहिन पात, तौषार, नीहार, पाला, मिहिका, सर्दी.

·         कोहरा, अंधकार, अवश्‍याय, कुज्‍झटिका, कुहरा, कुहरितता, कुहासा, कुहेडिका, कुहेलिका, कूहा, खवारि, तुषार समूह, तुषाराच्‍छन्नता, धुंद, धुंध, धुंधकार, धूम महिषी, धूमिका, नीहार, फ़ौग, मिस्‍ट, मेघ योनि, वाष्‍पीभूत तुषार समूह.

·         ओस, अंतरिक्ष जल, अवश्‍याय, आकाश सलिल, ओसांक, खजल, तुषार जल, निशाजल, नीहार जल, रजनी जल, शबनम, हिम जल, हिमांबु, हिमिका.

·         ओस कण, ओस बूँद, तुहिन कण, हिम कण.

·         हिम, जमा पानी, तुहिन, नीहार, प्रालेय, मिहिका, स्‍नो, हिमीभूत जल, हैम.

·         बरफ़, आइस, जमाया जल, निर्मित हिम, बर्फ़, हिमव्‍य, हिमीकृत द्रव्‍य.

·         बरफ़ख़ाना, सर्दख़ाना, सर्दाब.

·         हिम स्‍खलन, अवालांच, हिम धाव, हिमानी.

·         हिम खंड, लवोपल.

·         हिमनद, ग्‍लेशियर, बर्फ़ का नदी, हिमानी.

·         प्‍लावी हिम शैल, आइसबर्ग, प्‍लावी हिम, समुद्री हिम शैल, हिम शैल, हिम संघात.

·         तुषार, तुहिन, पाला, शीत, हिमिका, हिमीभूत ओस, हिवाँर.

·         तुषार पात, अवश्‍याय, इंद्राग्‍नि धूम, ओस, कुहिन, कोहरा, झिरी, ठार, ठिर, तुहिन पात, तौषार, नीहार, पाला, मिहिका, सर्दी.

·         कोहरा, अंधकार, अवश्‍याय, कुज्‍झटिका, कुहरा, कुहरितता, कुहासा, कुहेडिका, कुहेलिका, कूहा, खवारि, तुषार समूह, तुषाराच्‍छन्नता, धुंद, धुंध, धुंधकार, धूम महिषी, धूमिका, नीहार, फ़ौग, मिस्‍ट, मेघ योनि, वाष्‍पीभूत तुषार समूह.

·         ओस, अंतरिक्ष जल, अवश्‍याय, आकाश सलिल, ओसांक, खजल, तुषार जल, निशाजल, नीहार जल, रजनी जल, शबनम, हिम जल, हिमांबु, हिमिका.

·         ओस कण, ओस बूँद, तुहिन कण, हिम कण.

 

·         क्रि तुषार पात होना, तुषार गिरना, पाला पड़ना, पाला लगना.

·         कुहरा छाना, कुहरा घिरना, तुषाराच्‍छन्न होना, धुंध होना.

 

·         वि हिमीय, हिम्‍य, हेम, हैम, हैमवत.

·         हिमयुक्त, तौषार, बरफ़ानी, बरफ़ीला झ्र्बरफ़ीलीट, सहिम, हिममय, हिमवान.

·         हिमाच्‍छन्न, हिमबद्ध, हिमाच्‍छादित, हिमावरुद्ध, हिमावृत्त, हिमित, हैमन, हैमवत.

·         कुहरित, घिरा झ्र्घिरीट, तुषाराच्‍छन्न, तुषाराच्‍छादित, तुषारावृत, नभस्‍वान.

 

हिम के अर्थ हैं अनेक

हिम का मुख्‍य अर्थ हैआकाश या बादलों में रहने वाले जलीय अंश का वह ठोस रूप जो सरदी से जमने के कारण होता है. कुछ अन्‍य अर्थ हैं

. तुषार. २. पाला. ३. कोहरा. ४. बहुत कड़ी सरदी, जाड़ा. ५. जाडे की ऋतु, शीतकाल, सरदी. ६. रात भर ठंडे पानी में भिगो कर सबेरे मल कर छान कर दवा के रूप में पिया जाने वाला ठंडा क्‍वाथ या काढ़ा. ७. चंद्रमा. ८. चंदन. ९. कपूर. १०. मोती. ११. रोंआ, रोम, तंतु. १२. ताज़ा मक्‍खन. १३. कमल. १४. विशेषण के रूप में हिम का अर्थ है ठंडा, शीतल.

अर्थ क्‍या है?

बनोरी-. जोहड़. २. मोटी बूँद. ३. वन कूप. ४. ओला.

प्रालेय-. बर्फ़. २. प्रलय जल. ३. कोहरा. ४. शबनम.

कौप्‍य-. पानी का डोल. २. कुएँ का जल. ३. कुएँ की जगत. ४. पनघट.

वार्दल-. उत्ताल लहर. २. बादल. ३. वर्षा भरा ख़राब दिन. ४. विकट अपराधी.

उत्तर

बनोरी- . ओला.

प्रालेय-. बर्फ़.

कौप्‍य-. कुएँ का जल.

वार्दल-. वर्षा भरा ख़राब दिन, वर्षा दुर्दिन.

 

अरविंद लैक्सिकन के विशाल डाटा पर आधारित

और भी शब्दकोटियोँ के लिए

आज ही http://arvindkumar.me पर लौग औन और रजिस्टर करेँ

©अरविंद कुमार

Comments