clip_image002.jpg

रीमेक, सीक्वैल, प्रीक्वेल, इंटरक्वैल, मिडक्वैल…

In Cinema, Culture, English, Hindi, Learning, Word Power by Arvind KumarLeave a Comment

वर्ड पावर - word power

इस बार हम चलते हैँ फ़िल्म लोक… माधुरी पत्रिका के संपादक के रूप मेँ चौदह वर्षों तक यह मेरा लोक भी रहा है.

फ़िल्मों के रीमेक तो होते ही रहे हैँ, सीक्वैल भी कम नहीँ रहे हैँ. आजकल प्रीक्वैल आदि का फ़ैशन है. फ़िल्मों मेँ ही नहीँ अब तो लेखिका रौलिंग ने हैरी पौटर का प्रीक्वैल भी लिख डाला है… तो आइए प्रीक्वैल, इंटरक्वैल, मिडक्वैल आदि की बातें करते हैँ -

[Remake रीमेक

रीमेक किसी पुरानी फ़िल्म का नया संस्करण होता है. जैसे देवदास के चार पाँच रीमेक हुए हैँ. मेरी राय मेँ बरुआ के निर्देशन मेँ देवदास के रूप मेँ सहगल के अभिनय वाला रीमेक सब से अच्छा था. बिमल राय का दिलीप कुमार वाला रीमेक अपने संवादोँ के कारण बहुत लोकप्रिय हुआ, पर मुझे वह उतना पसंद नहीँ आया. शायद उमर का सवाल था, वह मैँ ने तरुणाई मेँ देखा था. उस का गीत दुःख के दिन अब बीतत नाहिं मैँ भूला नहीँ था. पिछले दिनों शाहरुख़ खान का देवदास भी आया—बिल्कुल आधुनिक परिवेश मेँ. परिणीता और उमराव जान अदा के रीमेक भी देखने मेँ आए. डौन और शोले के नए संस्करण रीमेक हैँ. शोले का रीमेक राम गोपाल वर्मा की आग धराशायी हुआ, वैसे ही जैसे चित्रलेखा का कुछ दशक पहले बना रीमेक बुरी तरह असफल रहा. शरच्चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर कई बार हिंदी और बांग्ला मेँ फि़ल्म बनी हैँ. वे रीमेक तो हैँ, लेकिल फ़िल्म के नहीँ उपन्यास के. हरएक निर्देशक ने उपन्यास को अपने तरीक़े से फ़िल्मबद्ध किया है. सभी का अपना अपना रंग है. मेरी राय मेँ बरुआ की फ़िल्म इन मेँ सब से अच्छी है.

 

clip_image002

1 देवकांत बरुआ निर्देशित देवदास मेँ पगलाया सहगल जंगलों मेँ शिकार मेँ समय काटता

 

clip_image004

2 बिमल राय कृत देवदास मेँ शराबी दिलीप कुमार के संवाद जन जन की ज़बान पर चढ गए थे.

clip_image006

3 हाल ही की देवदास मेँ नशे मेँ धुत शाहरुख़ खान

[Sequel सीक्वैल या (उत्तररामचरित की तर्ज़ पर) उत्तरक्वैल या अनुक्वैल.

sequel का अर्थ हैँ— what follows (esp. as a result) जो परिणाम स्वरूप होता है, या जो कुछ हुआ था उसके बाद जो हुआ. इसी से बना है दूसरा अर्थ a novel/film that continues the story of an earlier one, वह कहानी या फ़िल्म जिस मेँ किसी पूर्वरचित कृति को आगे बढ़ाया जाए. कह सकते हैँ कि सीक्वैल का सीधा संबंध sequence से है यानी सिलसिला, अगली कड़ी. इस शब्द का se ले कर इस मेँ quel जोड़ कर इंग्लिश देशज शब्द बन गया sequel.

कई बार किसी फ़िल्म की पृष्ठभूमि बदल कर मुख्य पात्रों को बरक़रार रखते हुए उन के साथ किसी और समय मेँ उन के साथ घटी नई घटनाएँ दिखाने के लिए बनी नई फ़िल्म. फ़िल्म सीरीज़ की अगली कड़ी. इस मेँ कुछ पुराने त्याग दिए जाते हैँ, कई नए पात्र जोड़ दिए जाते हैँ. याद पड़ता है मेरे बचपन मेँ कोई साठ साल पहले हातिम ताई के कई सीक्वैल बने थे…शायद आठ. वैसे ही जैसे उन्नीसवीं सदी मेँ चंद्रकांता संतति के नए घटनाक्रम दरशाते कई उपन्यास, या फिर प्रसिद्ध जासूसों को आधार बना कर लिखे गए उपन्यास. अँगरेजी की स्टार वार का सीक्वैल स्टार ट्रैक संसार प्रसिद्ध हैँ. हिंदी फ़िल्मों मेँ फिछले दिनों कुछ सीक्वैल देखने को मिले… जैसे हृतिक रोशन अभिनीत कोई मिल गया का सीक्वैल क्रिश.

clip_image008

4 कोई मिल गया मेँ अन्य लोक से आए जादू को छिपाए हृतिक रोशन

 

clip_image010

5 बाद मेँ कल्पना की गई कि अपने लोक लौटते समय जादू हृतिक रोशन को अलौकिक शक्तियाँ दे गया. कृश मेँ हृतिक ने सिंगापुर की ऊँचाइयों मेँ सर्राटे भरते रोचक करतब दिखाए और मृत घोषित पिता नसीरुद्दीन शाह को आज़ाद किया.

 

sss

अब सीक्वैल का अंश क्वैल ले कर अँगरेजी मेँ नए शब्द बने हैँ, जो फ़िल्मों मेँ भूत, वर्तमान या भविष्य काल मेँ हुई, हो रही या होने वाली घटनाएँ दिखाती हैँ. (सवाल यह है कि हिंदी मेँ ऐसे शब्द बनाने होँ तो क्या करेँ? शृंखला का -खला ले कर अनुखला या सिललिसा का -सिला या केवल – कड़ी? जैसे अगली कड़ी. मेरी राय मेँ हम -क्वैल इंपोर्ट कर लेँ तो कोई बुराई नहीँ है. मैँ ने तो अभी इंग्लिश के क्वैल से काम चलाने की कोशिश की है… पाठकों के सुझावों का स्वागत है… -अरविंद)

[Prequel प्रीक्वैल या प्राक्वैल या पूर्वक्वैल

prequel का कोशगत अर्थ है a story/film whose events or concerns precede those of an existing work, पहले बनी किसी फ़िल्म मेँ जो हुआ उस से भी पहले क्या हुआ होगा/था दिखाने वाली फ़िल्म. कुछ इंग्लिश उदाहरण हैँ—स्टार वार के कई प्रीक्वैल या फिर प्लैनिट आफ़ द एप्स नामक सीरीज़ की कई फ़िल्में… बिनीथ द प्लैनिट आफ़ द एप्स के बाद जो फ़िल्में बनीं, उन मेँ वे घटनाएँ दिखाई गईं थीं, जो इन दो फि़ल्मों का आधार रही होँगी.

हिंदी मेँ प्रीक्वैल का नवीनतम (संभवतः पहला) उदाहरण है जोधा अकबर. दर्शकों ने मुग़ले आज़म मेँ महारानी जोधा (दुर्गा खोटे) और सम्राट अकबर महान (पृथ्वी राज कपूर) के बेटे सलीम (दिलीप कुमार) और कनीज़ अनारकली (मधुबाला) की प्रेमकथा देखी थी. उस के आरंभिक दृश्य मेँ ही सब धर्मों का आदर करने वाले अकबर को जन्माष्टमी पर कृष्ण को झूला झुलाते दिखाया गया था. जोधा अकबर मेँ कहानी है अंबर की राजकुमारी (ऐश्वर्या राय) और युवा सम्राट अकबर (हृतिक रोशन) के राजनीतिक विवाह और बाद मेँ परस्पर प्रेम की और किस प्रकार जोधा के प्रभाव मेँ अकबर ने सब धर्मों का आदर करना सीखा, और वह महान बना.

clip_image012

6 मुग़ले आज़म मेँ अकबर की भूमिका मेँ पृथ्वी राज कपूर ने नया मानदंड स्थापित किया. उस मेँ महारानी जोधा की भूमिका मेँ थीं दुर्गा खोटे.

 

clip_image014

7 फ़िल्म जोधा अकबर मेँ ऐशवर्या राय (जोधा) और हृतिक रोशन (अकबर).

[Interquel इंटरक्वैल या अंतर्क्वैल

इंटरक्वैल या अंतर्क्वैल मेँ किन्हीं दो पूर्वनिर्मित कृतियों के बीच जो घटनाएँ हुई होँगी, वे दिखाई जाती हैँ. कल्पना कीजिए किसी ऐसी फ़िल्म की जिस मेँ जोधा अकबर और मुग़ले आज़म के बीच के काल की वे घटनाएँ फ़िल्माई जाएँ जो इन दोनों के जीवन के किसी अन्य महत्त्वपूर्ण पहलू को दिखाती होँ.

[Midquel मिडक्वैल या मध्यक्वैल

मिडक्वैल या मध्यक्वैल मेँ किसी पूर्वनिर्मित फ़िल्म की घटनाओं के बीच का चित्रण किया जाए. इंग्लिश मेँ द लायन किंग का मिडक्वैल द लायन किंग 1-1/2 (डेढ़). या जैसे रामायण पर बनी किसी फ़िल्म बनाने के बाद कोई निर्देशक अहल्या उद्धार की घटना पर पूरी स्वतंत्र फ़िल्म बना दे. टीवी से उदाहरण लेँ तो क्योँकि सास भी कभी बहु थी मेँ तुलसी की भूमिका से स्मृति ईरानी के चले जाने के कई धारावाहियों के बाद फिर से स्मृति ईरानी को लाने के लिए पूरा अनोखा घटनाक्रम ईजाद करना पड़ा. इसे हम सीरियल का का मिडक्वैल या मध्यक्वैल कह सकते हैँ.

[Threequel थ्रीक्वैल या त्रिक्वैल

किसी सीक्वैल के बाद की घटनाएँ दिखाने वाली तीसरी फ़िल्म को थ्रीक्वैल या त्रिक्वैल कहा जाएगा. उदाहरण के तौर पर हृतिक रोशन की कोई मिल गया का सफल सीक्वैल था क्रिश.. और अब क्रिश 2 आ रहा है जीसे हम त्रिक्वैल कह सकते हैँ.

[Distant sequel डिस्टैंट सीक्वैल या कालांतर सीक्वैल या कालक्वैल

मुख्य पात्रों के टीवी से इस के कई उदाहरण मिलते हैँ. कहानी करवट बदलती है, पीढ़ियों के अंतराल के बाद कुछ नए पात्रों को ले कर आती है. हिंदी सोप आपेरा मेँ आसे पीढ़ी अंतराल कई बार देखे जा चुके हैँ. उपन्यासों मेँ तो यह पीढ़ी अंतराल या कालांतराल कई बार देखा गया है.

[Quasi-sequel क्वाज़ी सीक्वैल या अर्धक्वैल

a sequel to an existing franchise on a different medium — यानी किसी अन्य विधा मेँ किसी सीरीज़ का प्रस्तुतिकरण. जैसे कई स्ट्रिप कार्टून सीरीज़ पर बनी फि़ल्में…

[Sidequel साइ़डक्वैल या सहक्वैल, पार्श्वक्वैल

a film/story/novel produced after a work, set in the same "universe", with arbitrary chronology and unrelated plots. इस मेँ वही लोक होता है, वही पात्र होते हैँ, लेकिन कालक्रम उलटपलट हो जाता है, असंबद्ध कथानक होता है. दिलीप कुमार मधुबाला वाली मुग़ले आज़म को हम प्रदीप कुमार बीनाराय वाली अनार कली का रीमेक न कह कर साइ़डक्वैल कह सकते हैँ. दोनों ही फ़िल्में सलीम और अनारकली की दंतकथा पर आधारित थीं.

2.232.23नोट: हर मुख्य शब्द के बाद हिंदी अँगरेजी मेँ व्याकरण कोटि दी गई जैसे n (noun) सं (संज्ञा), pro (pronoun) सर्व (सर्वनाम), v(verb) क्रि (क्रिया), ad (adj ective) वि (विशेषण), adv(adverb) क्रिवि (क्रिया विशेषण), आदि. कुछ अन्य चिह्न इस प्रकार हैँ— ++ संबद्ध शब्दकोटि, xxविपरीत शब्दकोटि.

 

अरविंद लैक्सिकन के विशाल डाटा पर आधारित

और भी शब्दकोटियोँ के लिए

आज ही http://arvindkumar.me पर लौग औन और रजिस्टर करेँ

©अरविंद कुमार

Comments