clip_image002.jpg

धरती नीली है! कयोँ भला?

In Astronomy, English, Hindi, Learning, Science, Word Power by Arvind KumarLeave a Comment

वर्ड पावर – word power

 

वातावरण यानी वायुमंडल के कारण!

वातावरण को वायुमंडल कहना बेहतर रहेगा. कारण? वातावरण शब्द कई अलग संदर्भों मेँ भी काम मेँ आता है, जैसे परिवेश, परिस्थिति, जलवायु, माहौल, और पर्यावरण.

वायुमंडल कहते हैँ तो मतलब होता है कई तरह की गैसों की उन रक्षक परतोँ से जिन से हमारी पृथ्वी घिरी है. अंतरिक्ष से, विशेषकर सूर्य से, आने वाली घातक किरणों से यही हमारी रक्षा करता है. अधिकतर उलका खंडोँ की बौछार को हमेँ नुक़सान पहुँचाने से पहले ही यह तोड़ कर, फोड़ कर, घिस कर चकनाचूर मटियामेट तहसनहस कर देता है. हम देख पाते हैँ बस प्रकाश की एक चल रेखा… और कहते हैँ दूर कहीँ एक तारा टूटा.

धरती का वर्तमान वायुमंडल हमेशा वैसा नहीँ था जैसा कि आजकल है. सब से पहला वायुमंडल कैसा था इस का ज्ञान वैज्ञनिकों को नहीँ है. ज्वालामुखियोँ से निकली भाप, कार्बन डायक्साइड और अमोनिया गैसेँ ही संभवतः तब वायुमंडल बना रही थीं. उन मेँ शायद हीलियम और हाइड्रोजन गैसेँ भी थीं. यह था वायु मंडल नंबर लगभग 4.4 अरब साल पहले तपती जलती धरती शीतल होते होते ठोस आकार लेने लगी.

वायु मंडल नंबर 2 मेँ आज से शायद सौ गुना अधिक गैसेँ थीं. मुख्य तत्त्व थे— कार्बन डायौकासाइड और तपते जलकण, नाइट्रोजन, आदि.

तब आक्सीजन नाम की गैस वातावरण मेँ नहीँ थी. यह जीवन धारक यह गैस मिलती है आज के वातावरण मेँ, जिसे धरती का वायु मंडल नंबर 3 कहते हैँ.

इस की कई परतें हैँ. सब परतोँ के इंग्लिश हिंदी नाम नीचे लिखे हैँ. उल्लेखनीय है कि इन मेँ स्ट्रैटोस्फ़ियर के ऊपर है मेसोस्फ़ियर और उस के ऊपर है आयनोस्फ़ियर यानी आयन मंडल. यह बहुत पतला है. यहाँ अणु आयनित हो जाते हैँ—अर्थात् उन के इलैक्ट्रोन घट या बढ़ जाते हैँ. इस प्रकार उन मेँ विद्युत चार्ज हो जाता है. आयन मंडल सूर्य से आते फ़ोटोन या भाणुओँ को सोख लेता है. इस का एक काम और है — धरती से आती रेडियो वेवों को वापस भेज देना. इस प्रक्रिया की कृपा से ही धरती पर रेडियो प्रसारण संभव हो पाता है. धरती का गुरुत्वाकर्षण वायुमंडल मेँ फैली गैसों को अंतरिक्ष मेँ उड़ जाने से रोके रखता है. जितना ऊपर हम जाएँगे धरती का गुरुत्वाकर्षण कम होता जाता है. उतना ही तापमान कम होता जाता है.

clip_image002

वातावरण की गैसों से परावर्तित होता है नीला प्रकाश. यही कारण है कि अंतरिक्ष से धरती नीले आभा मंडल से लिपटी दिखाई देती हैँ. सौजन्य – विकिपीडिया

 

वायुमंडल से बाहर माना जाता है अंतरिक्ष. दोनोँ के बीच कोई सुनिश्चित सीमा नहीँ है. धीरे धीरे वायुमंडल क्षीण या पतला या विरल होता जाता है. और समाप्त हो जाता है. यही कारण है इस का तीन चौथाई घनत्व लगभग  किलोमीटर की ऊँचाई मेँ ही सिमटा है, लेकिन लगभग 80.5 किलोमीटर ऊपर तक गैसों का पुट मिलता है. वहीँ से शुरू होता है अंतरिक्ष या आउटर स्पेस. इस के ऊपर जो मानव यात्री जाते हैँ वही ऐस्ट्रोनाट या अंतरिक्ष यात्री कहलाते हैँ.

हमारे राकेट यानोँ की बहुत सारी ऊर्जा अंतरिक्ष तक पहुँचने मेँ ही खप जाती है. और जब वे यान लौटते होते हैँ, तो उन्हेँ वायुमंडल तक पहुँचते ही अपनी गति आहिस्ता करनी होती है, ताकि वे भी उल्का खंडोँ की तरह नष्ट न हो जाएँ. वापसी मेँ इन यानोँ को 25 किलोमीटर की ऊँचाई से ही वातावरण के अवरोध का समाना करना पड़ जाता है. 00 किमी की ऊँचाई को कैरमैन लाइन Kármán line नाम दिया गया है. मोटे तौर पर इसे ही वायुमंडल और अंतरिक्ष की सीमा मान लिया गया है.

atmosphere n aerosphere, aether, air, environment, ++atmospheric layer, ++environment, ++pollution.

2.9वायुमंडल सं ध्वनिवाही आकाश, परिमंडल, पर्यावरण, फिजा, वातावरण, वियत, विहायस, वेष्टन, शब्दवाही आकाश, हवा, ++वायुमंडल स्तर, ++पर्यावरण, ++प्रदूषण.

2.0

rare atmosphere n rare air, rarefied mountainous air, tenuous air, ++upper atmosphere.

2.0क्षीण वायुमंडल सं पतली पर्वतीय हवा, पतली हवा, ++उच्च वायुमंडल.

2.

atmospheric layer n belt, layer, region, stratum.

2.वायुमंडल स्तर सं क्षेत्र, पट्टी, परत, वातावरण स्तर, वायुमंडल परत, स्तर.

2.2

atmospheric layer(s) n area of ozone concentration, D layer, E layer, exosphere, F- layer, Inner Van Allen Layer, ionosphere, lower atmosphere, mesopause, mesosphere, Outer Van Allen Layer, stratopause, sulphate layer, thermosphere, tropopause, troposphere, upper atmosphere, van Allen layer.

2.2वायुमंडल स्तर (सूची) सं आउटर वान ऐलन लेयर, आयन मंडल, इनर वान ऐलन लेयर, ई लेयर, उच्च वायुमंडल, ऐक्सोस्फ़ियर, ऐफ़- लेयर, ट्रोपोपौज़, ट्रोपोस्फ़ियर, डी लेयर, थर्मोस्फ़ियर, निम्न वायुमंडल, मीज़ोपौज़, मैसोस्फ़ीअर, वान ऐलन लेयर, सल्फ़ेट लेयर, स्ट्रैटोपौज़, स्ट्रैटोस्फ़ियर.

2.3

upper atmosphere n heterosphere, ++rare atmosphere.

2.3उच्च वायुमंडल सं इतर स्तर, उच्च वायुमंडल, विषम स्तर, ++क्षीण वायुमंडल.

2.4

lower atmosphere n homosphere.

2.4निम्न वायुमंडल सं निम्न वायुमंडल, समस्तर.

2.5

ionosphere n ionized upper layer of earth”s atmosphere.

2.5आयन मंडल सं आयनस्फ़िर, विद्युदणु मंडल, विद्युन्मंडल.

2.6

area of ozone concentration n isothermal region, ozone cover, ozone region, stratosphere.

2.6स्ट्रैटोस्फ़ियर सं ओज़ोन आवरण, ओज़ोन पट्टी, समताप क्षेत्र, समताप मंडल.

2.7

mesopause n transition zone between mesosphere and thermosphere.

2.7मीज़ोपौज़ सं मध्य सीमा, मैसोस्फ़ियर और थर्मोस्फ़ियर के बीच क्षेत्र.

2.8

stratopause n transition zone between stratosphere and mesosphere.

2.8स्ट्रैटोपौज़ सं समताप सीमा, स्ट्रैटोस्फियर और मैसोस्फ़ियर के बीच क्षेत्र.

2.9

exosphere n outermost part of atmosphere.

2.9ऐक्सोस्फ़ियर सं परामंडल, बहिर्मंडल, बाह्य मंडल, बाह्य वायुमंडल.

2.20tropopause n transition zone between troposphere and stratosphere.

2.20ट्रोपोपौज़ सं क्षोभ सीमा, ट्रोपोस्फियर और स्ट्रैटोस्फ़ियर के बीच क्षेत्र.

2.2thermosphere n atmospheric zone above the mesopause.

2.2थर्मोस्फ़ियर सं ताप मंडल, तापवृद्धि मंडल, बाह्य वायुमंडल, मैसोपौज़ के ऊपर वाला क्षेत्र.

2.22mesosphere n atmospheric zone above stratopause.

2.22मैसोस्फ़ीअर सं मध्य मंडल, मध्य वायुमंडल, स्ट्रैटोपौज़ के ऊपर वाला क्षेत्र.

 

2.232.23नोट: हर मुख्य शब्द के बाद हिंदी अँगरेजी मेँ व्याकरण कोटि दी गई जैसे n (noun) सं (संज्ञा), pro (pronoun) सर्व (सर्वनाम), v (verb) क्रि (क्रिया), ad (adj ective) वि (विशेषण), adv (adverb) क्रिवि (क्रिया विशेषण), आदि. कुछ अन्य चिह्न इस प्रकार हैँ— ++ संबद्ध शब्दकोटि, xxविपरीत शब्दकोटि.

अरविंद लैक्सिकन के विशाल डाटा पर आधारित

और भी शब्दकोटियोँ के लिए

आज ही http://arvindkumar.me पर लौग औन और रजिस्टर करेँ

©अरविंद कुमार

All pictures from the internet with compliments.

In the interest of spreading modern knwledge and science.

सभी चित्र इंटरनेट से साभार. आधुनिक ज्ञान विज्ञान के प्रसार और वर्धन के वास्ते

Comments