उल्का, उल्काभ, उल्का खंड

In Astronomy, Learning, Science, Word Power by Arvind KumarLeave a Comment

वर्ड पावर – word power

गीता मेँ कृष्ण ने कहा है कि मैँ एक साथ हज़ारोँ तारोँ से भी कई कई गुना चमकदार हूँ, मुझे देखा नहीँ जा सकता, वह किसी महानोवा की जानकारी के आधार पर तो नहीँ कहा गया?

किसी अन्य पोस्ट मेँ हम ने देखा तारे क्या हैँ, किस किस तरह के होते हैँ, मसलन कामरूप तारा रूप बदलता रहता है, नोवा अचानक चमक उठता है—एक दम हज़ार गुना, और महानोवा तो चमक मेँ उस से भी बड़ा होता है. गीता मेँ कृष्ण ने कहा है कि मैँ एक साथ हज़ारोँ तारोँ से भी कई कई गुना चमकदार हूँ, मुझे देखा नहीँ जा सकता, वह किसी महानोवा की जानकारी के आधार पर तो नहीँ कहा गया? और काल नक्षत्र तो सब कुछ अपनी तरफ़ खीँच कर हज़म कर जाता है. काल नक्षत्र की ही तरह है श्वेत नक्षत्र. कसार वह है जो भारी मात्रा मेँ प्रकाश और रेडियो किरण फेँकता रहता है.

पढ़िए उल्का, उल्काभ, उल्का खंड के बारे मेँ कई शब्द…

 

meteor n asteroid, bolide, falling star, fireball, minor planet, shooting star, ++meteoric glass, ++meteoric shower, ++meteorite, ++meteoroid, ++comet, ++star.

3.उल्का सं कलुक्का, केतु, जलता तारा, टूटता तारा, तारका, तारकाभ, नज्मे साक़िब, मीटियर, लूक, शिहाब, ++उल्का काँच, ++उल्का खंड, ++उल्कापात, ++उल्काभ, ++ तारा, ++ धूमकेतु.

 

Perseids n

3.2उच्चवेगी उल्का सं उच्च वेगी उल्का, परसीड्स.

 

meteoroid n falling stone, ++meteor.

3.3उल्काभ सं आकाश से गिरा पाषाण, मीटियराइड, ++उल्का.

 

meteorite n achondrite, aerolite, ++Indravajra, ++meteor.

3.4उल्का खंड सं उल्काश्म, टूटता तारा, तारकाणु, ताराश्म, धिष्ण्य, मीटियराइट, वज्र, ++इंंद्रवज्र, ++उल्का.

 

meteoric glass n tektite, ++meteor.

3.5उल्का काँच सं टैक्टाइट, ++उल्का.

 

meteoric shower n ++comet, ++meteor.

3.6उल्कापात सं अग्नयुत्पात, कबंध, केतु, खोल्क, तारा वर्षा, धूम, पुटकी, वज्रपात, शिखावान, ++उल्का, ++ धूमकेतु.

 

comet n long-haired star, ++meteor, ++meteoric shower, ++star.

3.7धूमकेतु सं कामट, कामेट, कौमेट (विकल्प), दुमदार सितारा, पुच्छल तारा, ++उल्का, ++उल्कापात, ++ तारा.

 

star cluster n asterism, cluster: star, configuration of stars, constellate, constellation, figure, group of stars, ++galaxy, ++lunar mansion, ++zodiacal sign.

तारागुच्छ सं ऐस्टरिज़्म, कांस्टलेशन, ज्योतिर्गण, ज्योतिर्मंडल, तारागण, तारागुच्छक, तारापुंज, तारा मंडल, तारावली, तारा समूह, नक्षत्र, नक्षत्र माला, राशि, ++नक्षत्र, ++मंदाकिनी, ++राशि.

 

आप को याद दिलाने के लिए:

प्रकाश वर्ष को संक्षेप मेँ हम 9,46,00,00,00,000 किलोमीटर कह सकते हैँ. इस का मतलब है कि वैक्यूम या निर्वात मेँ प्रकाश गति पर चलेँ तो एक वर्ष मेँ हम 9,46,00,00,00,000 किलोमीटर या 58,80,00,00,00,000 मील दूर पहुँचेंगे.

 

नोट: हर मुख्य शब्द के बाद हिंदी अँगरेजी मेँ व्याकरण कोटि दी गई जैसे सं (संज्ञा) n (noun), सर्व (सर्वनाम) pro (pronoun), क्रि (क्रिया) v(verb), वि (विशेषण) ad (adj ective), क्रिवि (क्रिया विशेषण) adv(adverb), आदि. कुछ अन्य चिह्न इस प्रकार हैँ— ++ संबद्ध शब्दकोटि, xxविपरीत शब्दकोटि.

अरविंद लैक्सिकन के विशाल डाटा पर आधारित

और भी शब्दकोटियोँ के लिए

आज ही http://arvindkumar.me पर लौग औन और रजिस्टर करेँ

©अरविंद कुमार

Comments