सुपरनोवा विस्फोट को हम तारकोँ की अब तक की सर्वोत्तम और रोचक आतिशबाज़ी वाले अनार जैसी शो कह सकते हैँ. इस मेँ एक कास्मिक कौँध के साथ महानोवा के परखचे उड़ जाते हैँ. नीचे आप देख सकते हैँ…. किसी कलाकार द्वारा उस की इलस्ट्रेशन, और चंद्राबीन द्वारा विस्फोट का चित्र—
1 कलाकार द्वारा निर्मित इलस्ट्रेशन
2 चंद्राबीन द्वारा प्राप्त चित्र
धरती और अंतरिक्ष मेँ स्थित दूरबीनों से ज्योतिर्विदोँ का आकलन है कि इस महाप्रलय की कौँध सैकड़ों सुपरनोवाओं के संयुक्त विस्फोट से पाँच गुना अधिक थी. कहा जाता है कि यह हमेँ दरशाता है कि सृष्टि रचना के आरंभिक अंतरिक्ष मेँ कई महानक्षत्रों की मृत्यु हुई होगी. इस प्रक्रिया मेँ प्रतिपदार्थ (ऐंटीमैटर) की भूमिका रही होगी.
© अरविंद कुमार
Comments