clip_image001.jpg

नोवा परसेई 1901 (जीके परसेई)

In Astronomy, Learning, Science by Arvind KumarLeave a Comment

1901 मेँ यह प्रभावशाली नोवा देखने मेँ आया था. कुछ समय के लिए यह आसमान का सब से चमकदार सितारा बना रहा. दो दिन से भी कम समय मेँ इस की दमक 10 हज़ार गुना बढ़ गई थी. यह असा्मान्य डबल स्टार यानी दो संयुक्त आकाश पिंड हैँ. यूँ तो इन की परस्पर दूरी बहुत अधिक है पर धरती से देखने पर ये बिल्कुल सटे से लगते हैँ. ये धरती से अंदाज़न 1533 प्रकाश वर्ष की दूरी पर हैँ.

आज भी तक़रीबन 3-4 साल मेँ छोटे मोटे नोवा दिखाई दे जाते हैँ, लेकिन इन की चमक कोई दस गुना तक ही बढ़ती है.

 

clip_image001

© अरविंद कुमार

Comments