समझा जाता है कि ज्योतिर्विदोँ को हमारे अपने सूर्य जैसे तारक पिंड के आसपास उल्का क्षेत्र अभी हाल मेँ मिला है. यह तारा नासा की स्पाइट्ज़र टेलिस्कोप की सहायता डाक्टर चार्ल्स को मिला है. इस की आयु और आकार हमारे सूर्य जैसे ही हैँ. यदि यह सत्य सिद्ध हुआ तो शीघ्र ही हम लोग अपने ही जैसे किसी दूसरे सौर मंडल का अध्ययन कर सकेंगे.
यह निकटस्थ तारा HD 69830 धरती से लगभग 41 प्रकाश वर्ष दूर है. इस मेँ सिलिकेट खनिज जैसा पदार्थ ओलिवीन जैसे अनेक प्रकार के खनिज मिलने की संभावना है. यह खनिज धरती पर और कुछ उल्का खंडों मेँ भी मिलता है.
नए खोजे सूर्य का कलाकार द्वारा खीँचा गया चित्र. चमकते सूर्य के सामने हमारी ओर ग्रह जैसा एक पिंड.
|
विज्ञान कथा लेखक लैरी निवेन और जैरी पोर्नील ने कल्पना की है कि इस सूर्य के इर्दगिर्द उल्र्का पट्टी होगी. उन के प्रसिद्ध उपन्यास द मोल इन गॉड्स आई मेँ दिखाया गया कि एक बाह्य सभ्यता के लोगों ने किसी सुविशाल गैसीय ग्रह मेँ बस्ती बनी ली है.
Comments