clip_image002.jpg

सृष्टि की शब्दावली विशद है

In English, Hindi, Learning, Science, Word Power by Arvind KumarLeave a Comment

वर्ड पावर - Word Power

 

सृष्टि (जिस मेँ हम सब हैँ, जो हम सब को धारती है) क्या है इस की कोई स्पष्ट परिभाषा अब तक नहीं की सकती. सृष्टि यानी जो सृष्ट है, बनाई गई है, क्रिएशन creation जिसे क्रिएट create किया गया है.

 

अँगरेजी मेँ इसे मुख्यतः यूनिवर्स universe या विश्व कहते हैँ, लेकिन जब हम इस का विशेषण यूनिवर्सल universal या वैश्विक बनाते हैँ तो अकसर तात्पर्य होता है सब पर, सब जगह, सर्वत्र लागू. इस का एक संकुचित संदर्भ बन जाता है पूरी धरती पर लागू, विनियोज्य. ग्लोबल global.

ख़ैर, लीजिए सृष्टि से संबंधित कई शब्द–

clip_image002

मानव के लिए सृष्टि महान रहस्य है. लगता है हम सागर के तट पर खड़े हैँ, आगे क्या है बस विस्मय ही कर सकते हैँ. चित्र इंटरनेट से साभार.

universe

सृष्टि

1.11. universe n all things created, continuum, creation, matter and antimatter, nature, omneity, time-space continuum, totality, world, ++animate and inanimate world, ++cosmos, xxanti-universe.

1.11. सृष्टि सं अखिल विश्व, अगजग, आलम, कायनात, ख़ुदा की क़ुदरत, चराचर जगत, जगत, जगती, जहाँ, जहान, त्रिभुवन, त्रिलोक, दिक्काल, दुनिया, निसर्ग, प्रकृति, यूनिवर्स, लोक, वर्ल्ड, विश्व, संपूर्ण जगत, संसार, सर्ग, सर्वमिदं, ++जैव अजैव जगत, ++ब्रह्मांड, ++लोक, xxप्रतिसृष्टि.

1.22. anti-universe n cosmos made up of antimatter.

1.22. प्रतिसृष्टि सं प्रतिपदार्थीय सृष्टि, प्रतिविश्व.

1.33. cosmos n all galaxies, expanding universe, expanse, heavens, infinitude, infinity, macrocosm, metagalaxy, space, ++abstract space, ++interstellar space, ++galaxy, ++Milky Way, ++nebula, ++sidereal sphere, ++time-space continuum, ++universe.

1.33. ब्रह्मांड सं अंड, आकाशांड, आदिम अंड, ब्रह्मगोलक, ब्रह्मभुवन, भुवनकोश, भुवनांड, महांड, विश्वगोलक, विश्वांड, ++अंतरिक्ष, ++आकाश गंगा, ++खगोल, ++दिक्काल, ++नीहारिका, ++मंदाकिनी, ++सृष्टि.

1.44. celestial sphere n heavens, host of heaven, starry host, ++cosmos, ++earth”s globe.

1.44. खगोल सं अंतरिक्ष मंडल, आकाश का गोला, आकाश मंडल, खमंडल, नक्षत्रीय आकाश, नभोमंडल, भगोल, भगोलीय ग्लोब, ++पृथ्वी गोला.

1.55. cosmology n study of the universe”s shape and evolution, ++cosmogony, ++philosophy.

1.55. सृष्टि अध्ययन सं कास्मोलजी, तत्त्वदर्शन, ब्रह्मांड अध्ययन, विश्व अध्ययन, विश्वदर्शन, विश्व रचना अध्ययन, विश्विकी, सृष्टिकी, ++दर्शन शास्त्र, ++ब्रह्मांडिकी.

1.66. cosmogony n cosmography, study of the cosmos, study of the origin of the universe, ++astronomy, ++cosmology.

1.66. ब्रह्मांडिकी सं अंडोत्पत्तिकी, कास्मोगनी, ब्रह्मांड विज्ञान, ब्रह्मांडोत्पत्तिकी, सृष्टि विज्ञान, ++खगोलिकी, ++सृष्टि अध्ययन.

1.77. astronomy n observation, science of the universe, star lore, study of stars and planets, uranology, uranometry, ++astromonical observation, ++cosmology, xxastrology.

1.77. खगोलिकी सं ऐस्ट्रोनोमी, खगोल ज्योतिष, खगोल मिति, खगोल विज्ञान, गणित ज्योतिष, ज्योतिर्विद्या, ज्योतिष, ज्योतिष विज्ञान, नक्षत्र विद्या, नक्षत्र स्थान अध्ययन, नक्षत्रिकी, सिताराशुमारी, सिद्धांत ज्योतिष, ++खगोलवेध, xxज्योतिष.

1.88. astronomer n cosmographer, cosmologist, stargazer, xxastrologer, xxfuturologist.

1.88. खगोलिकीविद सं खगोल ज्योतिषी, खगोलविद, गणित ज्योतिषी, ग्रहवेधक, ज्योतिर्विद, ज्योतिषविद, सिताराशुमार, xxज्योतिषी, xxभविष्य विज्ञानी.

1.99. astromonical observation n astrometry, stargazing, star watching, ++horology, ++observatory.

1.99. खगोलवेध सं अख़्तरशुमारी, खविद्या, ग्रह अवलोकन, ग्रहगति अध्ययन, ग्रहवेध, ज्योतिष, नक्षत्र निरीक्षण, नक्षत्रवेध, वेध, वेधकर्म, सितारादानी, सिताराशनासी, ++वेधशाला, ++होराशास्त्र.

1.1010. observatory n astrodome, dome with astronomical instruments, place to watch and observe stars, ++planetarium.

1.1010. वेधशाला सं अंतरिक्ष अध्ययन के लिए दूरबीन वाला अध्ययन भवन, आर्ब्ज़वेटरी, खगोल वेधशाला, तारा अध्ययन शाला, ++तारांगण.

प्राचीन काल मेँ तारक पिंडों की गति नापने की वेधशालाओं का सर्वोत्तम रूप जयपुर का जंतर मंतर और उस की नक़ल परर बना दिल्ली के जंमर मंतर है नीचे का चित्र है दिल्ली जंतर मंतर का.

clip_image004

जंतर मंतर नई दिल्ली (सौजन्य नेहरू प्लेनेटेरियम)

 

आधुनिक वेधशालाओं मेँ बाहरी गुंबज के भीतर दूरबीन होती है, नीचे का चित्र

clip_image006

1.1111. planetarium n dome to project motion of solar system and stars, solarium, ++observatory.

1.1111. तारांगण सं आकाश शाला, कृत्रिम नभोमंडल, नक्षत्रशाला, प्लैनिटेरियम, सूर्य चंद्रमा ग्रह व तारा संचलन दरशाने वाला गुंबद, ++वेधशाला.

तारांगण या प्लैनिटेरियम तारक पिंडों का अध्ययन नहीं करता, बल्कि गुंबदाकार हाल मेँ बैठे दर्शकों को छत पर तारक पिंडो की गति दिखाता है. भारत मेँ इस तरह के कई प्रांगण है. नीचे है

 

clip_image008

कोलकाता का बिरला तारांगण

 

सृष्टि शब्द को हम कई रूपों मेँ इस्तेमाल कर सकते हैँ, यूज़ मेँ ला सकते हैँ. हर रचित कृति सृष्टि है तो सभी निम्न सृष्टियाँ हैँ–

 कलाकृति (artpiece), कल्पना (imagination), कृति (created piece), जीव (creature), जीव समष्टि (living things), जैव अजैव जगत (animate and inanimate world). सर्वजन (all persons) , सृजन (creation), सृष्टि रचना (Creation).

 

 

सृष्टि के अंत को कहते हैँ प्रलय (Annihilation) और आरंभ को सृष्टि रचना (Creation). मान्यताएँ हैँ कि सृष्टि की रचना ईश्वर (God) ने की है, हम लोग ब्रह्मा (Brahma) को सृष्टि कर्ता के रूप मेँ मानते हैँ, जब कि इसे धारण करते हैँ विष्णु (Vishnu), संहार कर्ता हैँ शिव (Shiv).

जब सृष्टि बनी होगी उस काल का बताने वाला शब्द है सृष्टिकालीन या (primordial). सृष्टि बनने से पहले जो था वह क्या था हमेँ पता नहीं. लेकिन हम कहते हैँ वह था सृष्टिपूर्व अव्यवस्था यानी कैओस (Chaos). सृष्टि रचना या सृष्टिकाल को जैनेसिस (genesis) कहते हैँ.

 

सृष्टि अध्ययन कहलाता है – सृष्टिकी या कास्मोलजी (cosmology). सृष्टि विज्ञान को ब्रह्मांडिकी (cosmogony) कहा जाता है. सृष्टि विचार को अध्यात्म (metaphysics) की संज्ञा दी गई है. सृष्टि ही ब्रह्म है सिद्धांत को हम वेदांत दर्शन (Vedantism) कहते हैँ.

जब कि सृष्टिचक्र को भारत मेँ आवागमन चक्र (cycle of birth and death) कहते हैँ.

नोट: हर मुख्य शब्द के बाद हिंदी अँगरेजी मेँ व्याकरण कोटि दी गई जैसे सं (संज्ञा) n (noun), सर्व (सर्वनाम) pro (pronoun), क्रि (क्रिया) v(verb), वि (विशेषण) ad (adjective), क्रिवि (क्रिया विशेषण) adv (adverb), आदि. कुछ अन्य चिह्न इस प्रकार हैँ– ++ संबद्ध शब्दकोटि, xxविपरीत शब्दकोटि.

अरविंद लैक्सिकन के विशाल डाटा पर आधारित

और भी शब्दकोटियोँ के लिए

आज ही http://arvindkumar.me पर लौग औन और रजिस्टर करेँ

©अरविंद कुमार

Comments